क्रोनिक लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया
हड्डियों के खोखले हिस्से के अंदर एक स्पंजी तत्व होता है जिसे बोन मैरो कहते हैं। यहीं पर स्टेम सेल बनती हैं। स्टेम सेल अपरिपक्व कोशिकाएं होती हैं जो रक्त के घटकों में विकसित हो सकती हैं: लाल रक्त कोशिकाएं, जो शरीर में ऑक्सीजन ले जाती हैं, सफ़ेद रक्त कोशिकाएं या लिम्फ़ोसाइट्स, जो संक्रमण से लड़ती हैं और प्लेटलेट्स, जो ब्लड क्लॉटिंग में मदद करते हैं।
पुराना लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया (CLL) एक ऐसा कैंसर है जिसमें बोन मैरो बहुत अधिक लिम्फ़ोसाइट्स बनाने लगती है। “क्रोनिक” शब्द का मतलब है, कैंसरयुक्त कोशिकाओं का धीरे-धीरे बढ़ना और बीमारी बढ़ने में काफ़ी समय लगता है। CLL होने पर बोन मैरो असामान्य लिम्फ़ोसाइट्स बनाने लगती है जो संक्रमणों से नहीं लड़ पाती हैं। जैसे-जैसे रक्त और बोन मैरो में ये असामान्य लिम्फ़ोसाइट्स बढ़ती जाती हैं, वैसे-वैसे स्वस्थ श्वेत रक्त कोशिकाएं, लाल रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स घटने लगती हैं। इससे थकान, बार-बार संक्रमण, एनीमिया, और आसानी से चोट लगने जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैं।
आमतौर पर, शुरुआती चरणों में पुरानी लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। इसका इलाज और प्रॉग्नॉसिस, इस बात पर निर्भर करता है कि बीमारी किस स्टेज पर है और उसकी गंभीरता की स्थिति क्या है। इलाज के मानक तरीकों में "लक्षणों पर लगातार निगरानी रखना", कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी शामिल हैं। एक अन्य प्रकार का इलाज है, बोन मैरो स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन, जिस पर शोध किए जा रहे हैं। पुराना लिम्फ़ोसाइटिक ल्यूकेमिया वयस्कों में होने वाला दूसरा सबसे आम ल्यूकेमिया है, जो अक्सर मध्य आयु के बाद होता है। बच्चों में CLL के मामले बहुत कम देखे गए हैं।
आपके डॉक्टर, आपकी स्थिति के इलाज की जानकारी के लिए सबसे श्रेष्ठ स्रोत हैं। आपको अपने डॉक्टर से यह चर्चा करना आवश्यक है कि, यदि कोई हो, तो कौन सी थेरेपी आपके लिए सबसे उपयुक्त है।