जब पैर अचेत हो

एक सोते हुए पैर को एक अस्थायी न्यूरोपैथी माना जा सकता है। जब पैर को आपूर्ति करने वाली तंत्रिका पर दबाव डाला जाता है तब पैर सो जाता है। (प्रभावित तंत्रिका आमतौर पर पेरोनियल तंत्रिका या साइटिक तंत्रिका होती है।)

दबाव, तंत्रिका में रक्त की आपूर्ति में हस्तक्षेप करता है, जिससे तंत्रिका असामान्य सिग्नल (एक असहज झनझनाहट या चुभन की अनुभूति) देती है, जिसे पेरेस्थेसियस कहा जाता है।

दबाव से राहत देना, उदाहरण के लिए, चारों ओर घूमकर, तंत्रिका में रक्त आपूर्ति को पूर्ववत करता है। परिणामस्वरूप, तंत्रिका सामान्य रूप से कार्य कर सकती है, जिससे एक असहज झनझनाहट या चुभन की अनुभूति बंद हो जाती है।

इन विषयों में