व्यक्तिगत मेडिकल रिकॉर्ड में क्या शामिल होना चाहिए?

  • ज़रूरी या क्रोनिक चिकित्सा समस्याएं

  • वर्तमान दवाई खाने की प्रक्रिया

  • अन्य उपचार

  • दवाइयों की एलर्जिक प्रतिक्रियाएं

  • ऑपरेशन सहित हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी (तारीख, जगह, देखने वाले डॉक्टर का नाम और निदान)

  • लैबोरेटरी और दूसरे परीक्षणों के परिणाम

  • चिकित्सा से जुड़ी परिवार की पिछली जानकारी

  • तारीखों के साथ इम्युनाइज़ेशन

  • किसी भी डॉक्टर के ऑफ़िस की विज़िट की जानकारी (तारीख, वजह, परीक्षण के नतीजे, निदान और सुझाव)

  • अग्रिम निर्देशों की कॉपी

  • बिलिंग, बीमा दावा, और भुगतान जानकारी