भ्रम क्या है?

भ्रम का अर्थ अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है, लेकिन डॉक्टर इस शब्द का इस्तेमाल ऐसे लोगों का वर्णन करने के लिए करते हैं जो सामान्य रूप से सूचना को संसाधित नहीं कर सकते हैं।

भ्रमित लोग नहीं कर सकते

  • बातचीत को सुनें

  • प्रश्नों का यथोचित उत्तर दें

  • वे कहां हैं, यह समझें

  • सुरक्षा को प्रभावित करने वाले ज़रूरी निर्णय लें

  • महत्वपूर्ण तथ्यों को याद रखें

भ्रम के कई कारण हुआ करते हैं, जिनमें कुछ दवाओं (प्रिस्क्रिप्शन, बिना पर्चे वाली और दिल बहलाने के लिए दवा) का इस्तेमाल और कई तरह के विकार शामिल हैं। हालांकि डेलिरियम और डेमेंशिया, दोनों बहुत ही अलग विकार हैं, दोनों भ्रम पैदा करते हैं।

जब कोई व्यक्ति भ्रमित होता है, तो डॉक्टर कारण और विशेष रूप से यह डेलिरियम या डिमेंशिया है, इसका पता लगाने की कोशिश करते हैं।

अगर भ्रम अचानक विकसित होता है या स्थिति बदतर हो जाती है, तो हो सकता है इसका कारण डेलिरियम हो। ऐसे मामलों में तत्काल मेडिकल चिकित्सा की ज़रूरत होती है, क्योंकि हो सकता है डेलिरियम का कारण कोई गंभीर विकार हो। इसके अलावा, पता लग जाने के बाद कारण का इलाज, अक्सर डेलिरियम को उलट सकता है।

अगर भ्रम धीरे-धीरे विकसित होता है, तो हो सकता है इसका कारण डिमेंशिया हो। मेडिकल चिकित्सा की ज़रूरत है लेकिन एकदम से तुरंत नहीं। डिमेंशिया से पीड़ित लोगों में मानसिक गिरावट को धीमा किया जा सकता है, लेकिन आमतौर पर इस गिरावट को रोका नहीं जा सकता।

इन विषयों में