टोटल एनोमलस पल्मोनरी वीनस रिटर्न

पल्मोनरी शिराएं दाएं एट्रियम से नहीं जुड़ती हैं; बल्कि पूरी पल्मोनरी वीनस रिटर्न कई कनेक्शन के माध्यम से सिस्टमेटिक वीनस सर्क्युलेशन में प्रवेश करती है (इस मामले में जोड़ने वाली शिरा सुपराकार्डिक होती है या दिल के ऊपर होती है)। जोड़ने वाली शिराएं दिल के नीचे (इंफ़्राकार्डिएक) या दिल के पीछे भी हो सकती है। सिस्टमेटिक ब्लड फ़्लो दाएं से बाएं एट्रियल के मुड़ाव पर निर्भर करता है।

AO = एओर्टा; IVC = छोटी वीना केवा; LA =बायां एट्रियम; LV = बायां वेंट्रिकल; PA = पल्मोनरी धमनी; PV =पल्मोनरी शिराएं; RA = दायां एट्रियम; RV = दायां वेंट्रिकल; SVC = सुपीरियर वेना केवा।

टोटल एनोमलस पल्मोनरी वीनस रिटर्न