शरीर में लक्ष्य: सेल रिसेप्टर्स

शरीर में कुछ प्राकृतिक पदार्थ, जैसे कि न्यूरोट्रांसमीटर और हार्मोन, कोशिकाओं की सतह पर खास रिसेप्टर्स को टारगेट करते हैं। जब ये पदार्थ किसी कोशिका पर रिसेप्टर से बाइंड होते हैं, तो वे उस रिसेप्टर को उसके काम करने के लिए प्रेरित करते हैं, जो कोशिका में किसी खास क्रिया को शुरू या बाधित करता है। दवाएँ भी इन रिसेप्टर्स को टारगेट कर सकती हैं और इनसे बाइंड हो सकती हैं।

कुछ दवाएँ एगोनिस्ट के रूप में काम करती हैं, रिसेप्टर को उसी तरह उत्तेजित करती हैं जैसे शरीर के प्राकृतिक पदार्थ करते हैं। अन्य दवाएँ एंटेगोनिस्ट के रूप में काम करती हैं, रिसेप्टर पर प्राकृतिक पदार्थ की क्रिया को अवरुद्ध करके। प्रत्येक प्रकार के रिसेप्टर में कई उप-प्रकार होते हैं और दवाएँ रिसेप्टर्स के एक या कई उप-प्रकारों पर काम कर सकती हैं।

रिसेप्टर का प्रकार

शरीर का प्राकृतिक एगोनिस्ट

परिणामस्वरूप होने वाली क्रिया

दवाइयाँ जो रिसेप्टर को टारगेट करती हैं

एड्रेनर्जिक

अल्फ़ा 1

एपीनेफ़्रिन और नॉरएपीनेफ़्रिन

"फ़ाइट या फ़्लाइट" प्रतिक्रियाएं: त्वचा, पाचन तंत्र और मूत्र पथ में रक्त वाहिकाओं का कसना

लिवर में ग्लूकोज़ का टूटना (ऊर्जा छोड़ना)

पेट और आंतों की गतिविधि में कमी

जननांग और मूत्र अंगों में चिकनी पेशी का सिकुड़ना

एगोनिस्ट: मीथोक्सामाइन और फ़ेनिलएफ़्रिन

एंटेगोनिस्ट: डोक्साज़ोसिन, प्राज़ोसिन, टामसुलोसिन, और टेराज़ोसिन

अल्फ़ा 2

एपीनेफ़्रिन और नॉरएपीनेफ़्रिन

इंसुलिन के स्राव, प्लेटलेट्स के जमने, त्वचा और आंतों में रक्त वाहिकाओं के कसने, और नसों से नॉरएपीनेफ़्रिन रिलीज़ होने में कमी

एगोनिस्ट: क्लोनिडाइन

एंटेगोनिस्ट: योहिम्बाइन

बीटा 1

एपीनेफ़्रिन और नॉरएपीनेफ़्रिन

हृदय गति, हृदय सिकुड़ने के बल और रेनिन के स्राव (ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में शामिल एक हार्मोन) में बढ़ोतरी

एगोनिस्ट: डोबुटामाइन और आइसोप्रोटेरेनोल

एंटेगोनिस्ट: बीटा-ब्लॉकर्स (हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होते हैं), जैसे अटेनोलोल और मेटोप्रोलोल

बीटा 2

एपीनेफ़्रिन और नॉरएपीनेफ़्रिन

रक्त वाहिकाओं, वायुमार्ग, पाचन तंत्र और मूत्र पथ में चिकनी माँसपेशियों का डाइलेशन

कंकाल की मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का टूटना (ऊर्जा के लिए ग्लूकोज़ रिलीज़ करना)

एगोनिस्ट: अल्ब्यूटेरॉल, आइसोएथेरिन, और टर्ब्युटेलीन

एंटेगोनिस्ट: प्रोप्रेनोलोल

कोलिनर्जिक

मुस्कारिनिक

एसिटिलकोलिन

हृदय गति और हृदय सिकुड़ने के बल में कमी

वायुमार्ग का सिकुड़ना

पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं का डाइलेशन

पेट, आंतों, मूत्राशय, और लार, लैक्रीमल और पसीने की ग्रंथियों की गतिविधि में बढ़ोतरी

एगोनिस्ट: बीथानोकॉल और कार्बाकॉल

एंटेगोनिस्ट: एट्रोपिन, आइप्राट्रोपियम, और स्कोपोलामाइन

निकोटिनिक

एसिटिलकोलिन

कंकाल की मांसपेशियों का सिकुड़ना

एगोनिस्ट: कोई भी आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है

एंटेगोनिस्ट: एट्राक्यूरियम, पैनक्यूरोनियम, और ट्यूबोक्यूरारिन

हिस्टामिनर्जिक

H1

हिस्टामाइन

एलर्जिक रेस्पॉन्स का प्रोडक्शन

वायुमार्ग और पाचन तंत्र में मांसपेशियों का सिकुड़ना

छोटी रक्त वाहिकाओं का डाइलेशन

सुस्ती (सेडेशन)

एगोनिस्ट: कोई भी आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है

एंटेगोनिस्ट: सेटिरीज़ीन, क्लोरफ़ेनिरामिन, क्लेमैस्टिन, डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन, फ़ेक्सोफ़ेनाडीन, और लोरेटाडीन

H2

हिस्टामाइन

पेट स्राव स्टिम्युलेशन

एगोनिस्ट: कोई भी आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है

एंटेगोनिस्ट: सिमेटीडीन, फ़ेमोटिडीन, और निज़ाटिडीन

सेरोटोनिनर्जिक

सेरोटोनिन

मस्तिष्क के भीतर रक्त वाहिकाओं का कसना

पाचन तंत्र में गतिविधि (गतिशीलता) स्टिम्युलेशन

रक्त वाहिकाओं का सिकुड़ना

नींद, याददाश्त, सेंसरी परशेप्शन, तापमान नियंत्रण, मूड, भूख और हार्मोन स्राव पर प्रभाव

पार्शियल एगोनिस्ट: बुस्पिरोन

एगोनिस्ट*: सुमिट्रिप्टैन और ज़ोल्मीट्रिप्टैन

एंटेगोनिस्ट: मेथीसर्जाइड और ओन्डेनसेट्रोन

डोपामाइनर्जिक

Dopamine

हलचल, मूड, सोच, सीखने और इनाम पाने की कोशिश से जुड़ा होता है

किडनी में रक्त के प्रवाह को भी बढ़ाता है, जो मूत्र के उत्सर्जन में बढ़ोतरी की अनुमति देता है

एगोनिस्ट: प्रामीपेक्सोल और रोपीनिरोल

एंटेगोनिस्ट: ओलेंज़ापिन और रिस्पेरिडोन

* सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर (SSRI) कहे जाने वाले एंटीडिप्रेसेंट सेरोटोनिन के प्रभाव को बढ़ाकर काम करते हैं, लेकिन ये एगोनिस्ट नहीं होते हैं (वे सेरोटोनिन रिसेप्टर पर काम नहीं करते)।

इन विषयों में