उम्र बढ़ने पर स्पॉटलाइट: पुनर्वास

वे विकार जिनके लिए पुनर्वास की ज़रूरत पड़ती है (जैसे आघात, हृदयघात, कूल्हे का फ्रैक्चर होना, और हाथ-पैर-विच्छेदन), वे वृद्ध लोगों में आम होते हैं। हालांकि, बुजुर्ग लोगों में ऐसे विशेष लक्षण हो सकते हैं जो पुनर्वास को चुनौतीपूर्ण बनाते हैं

  • शारीरिक रूप से निष्क्रिय होना

  • कमज़ोर मांसपेशियाँ होना (जिनमें हृदय की मांसपेशी भी शामिल है)

  • सहनशक्ति की कमी होना

  • डिप्रेस रहना या डिमेंशिया होना

  • संतुलन, ताल-मेल, या स्फूर्ति संबंधी समस्याएं होना।

  • जोड़ों का कठोर होना

इसके बावजूद भी, अकेले आयु ही पुनर्वास को स्थगित या अस्वीकार करने का कारण नहीं है।

वृद्ध लोग बहुत अधिक धीमी गति से ठीक हो सकते हैं। परिणामस्वरूप, विशेष रूप से वृद्ध लोगों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम अधिक उपयुक्त होते हैं। वृद्ध लोगों के लक्ष्य अक्सर अलग होते हैं इसलिए उन्हें युवा लोगों की अपेक्षा अलग प्रकार की देखभाल की ज़रूरत होती है। जब वृद्ध लोग उन कार्यक्रमों का हिस्सा होते हैं जो उनके लिए तैयार किए गए थे, तब उनकी युवा लोगों की प्रगति के साथ अपनी प्रगति की तुलना करने और निरुत्साहित होने की कम संभावना होती है।

इन विषयों में