प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण†

एक मिसकेरेज जो

  • हुआ है या हो रहा है

  • हो सकता है (संभावित मिसकेरेज)

योनि से रक्तस्राव, कभी-कभी गर्भावस्था से ऊतक के पारित होने के साथ

पेल्विस और पूरे पेट में ऐंठनयुक्त दर्द

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

आमतौर पर अस्थानिक गर्भावस्था के लिए परीक्षण

भ्रूण की हृदय गति को सुनने निगरानी

प्लेसेंटा (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन, या hCG) द्वारा उत्पादित हार्मोन को मापने के लिए एक रक्त परीक्षण

पूर्ण रक्त गणना

पेल्विक की अल्ट्रासोनोग्राफी

अस्थानिक गर्भावस्था (असामान्य रूप से स्थित गर्भावस्था-गर्भाशय में अपने सामान्य स्थान पर नहीं)

पेल्विस या पेट में दर्द के साथ या उसके बिना होने योनि से होने वाला रक्तस्त्राव, जो अनियमित हो सकता है और आता-जाता रह सकता है या फिर गंभीर, अचानक और लगातार हो सकता है

अगर अस्थानिक गर्भावस्था फट गई है, बेहोशी आ रही है, चक्कर आ रहे हैं या हृदय की धड़कन तेज़ हो गई है

गर्भावस्था का रक्त परीक्षण

पेल्विक की अल्ट्रासोनोग्राफी

कभी-कभी लैपरोस्कोपी (पेट में एक चीरा लगा कर एक देखने की ट्यूब को दाखिल करना) या लैपरोटॉमी (पेट में एक चीरा लगा कर सर्जरी)

मोलर गर्भावस्था (असामान्य रूप से गर्भाधान हुए अंडे के कारण भ्रूण के साथ या उसके बिना प्लेसेंटल में असामान्य बढ़ोतरी)

योनि से रक्‍तस्‍त्राव, पेट में दर्द के साथ या उसके बिना

एक गर्भाशय जो अपेक्षा से बड़ा होता है

भ्रूण में कोई ह्रदय की धड़कन या हिलचाल नहीं देखी गयी (या कोई भ्रूण नहीं)

कभी-कभी उच्च हाई ब्लड प्रेशर, पैरों या हाथों की सूजन या गंभीर उल्टी

अगर ज़्यादा गंभीर हो, तो कभी-कभी योनि से अंगूर जैसे ऊतक का निकलना

मिसकैरेज के लिए टेस्ट

रक्त की जाँच

छाती का एक्स-रे

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† संबंधित लक्षणों वाली गर्भवती महिलाओं में, डॉक्टर मातृत्व के महत्वपूर्ण संकेतों का आकलन करते हैं, शारीरिक परीक्षण करते हैं और हृदय गति मॉनिटर या अल्ट्रासाउंड की मदद से भ्रूण की स्थिति का मूल्यांकन करते हैं।