भ्रूण की स्थिति और प्रस्तुति

गर्भावस्था के अंत में, भ्रूण प्रसव के लिए स्थिति में आ जाता है। आमतौर पर, बच्चा वर्टेक्स (पहले सिर) के रूप में दिखता है और स्थिति ऑक्सीपुट एंटीरियर (गर्भवती महिला की रीढ़ की तरफ़) होती है और चेहरा और शरीर एक तरफ झुके हुए होते हैं और गर्दन मुड़ी हुई होती है।

गर्भस्थ शिशु के दिखाई देने में की विविधताओं में चेहरा, भौंह, जांघ और कंधे शामिल होते हैं। ऑक्सीपुट पोस्टीरियर स्थिति (चेहरा सामने, माँ की जघन की हड्डी की तरफ़) ऑक्सीपुट एंटीरियर स्थिति (चेहरा पीछे, माँ की रीढ़ की तरफ़) से कम सामान्य है।

भ्रूण की स्थिति और प्रस्तुति