शिराओं के एक-तरफा वाल्व

एक-तरफा वाल्वों में दो फ्लैप (कस्प या लीफलेट) होेते हैं जिनके सिरे आपस में मिलते हैं। ये फ्लैप रक्त को हृदय में वापस ले जाने में शिराओं की मदद करते हैं। जब रक्त हृदय की तरफ बढ़ता है, तो वह फ्लैपों को धकेलकर एक तरफ स्विंग होने वाले दरवाजों की तरह खोलता है (बायीं ओर प्रदर्शित)। यदि गुरुत्वाकर्षण या मांसपेशियों के संकुचन रक्त को पल भर के लिए पीछे की ओर खींचते हैं या यदि रक्त शिरा में पीछे जाने लगता है, तो फ्लैप तत्काल बंद हो जाते हैं, जिससे रक्त के पीछे की ओर प्रवाहित होने से बचाव होता है (दायीं ओर प्रदर्शित)।

शिराओं के एक-तरफा वाल्व