सामान्य सर्दी के लक्षणों के लिए बिना प्रिस्क्रिप्शन इलाज

क्रिया

दवाई

कुछ सामान्य दुष्प्रभाव

एनाल्जेसिक/एंटीपायरेटिक्स

दर्द से राहत और बुखार को कम करना

एसीटामिनोफ़ेन

कम से कम

एस्पिरिन

पेट में जलन

बच्चों में रेये सिंड्रोम का खतरा

आइबुप्रोफ़ेन

पेट में जलन

नेप्रोक्सेन

पेट में जलन

एंटीहिस्टामाइन*

नाक के मार्ग खोलें और छींक को दूर करने में मदद करें

डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन

क्लोरफ़ेनिरामिन

उनींदापन, सूखा मुंह और वयोवृद्ध वयस्क में, धुंधली नज़र, पेशाब करने में परेशानी, कब्ज, खड़े होने पर सिर हल्का होना और भ्रम होना

कफ़ सप्रेसेंट्स

खांसी को कम करने में मदद कर सकता है

बेंज़ोनेटेट

भ्रम और पेट खराब

कोडीन

कब्ज, उनींदापन, पेशाब करने में कठिनाई और पेट खराब

डेक्स्ट्रोमीथोरफ़ेन

न्यूनतम, लेकिन उच्च खुराक पर, भ्रम, घबराहट और चिड़चिड़ापन

डीकंजेस्टेंट, नाक का स्प्रे*

बंद हुए नाक मार्ग को खोलना

नेफाज़ोलिन

ऑक्सीमेटाज़ोलिन

फ़ेनिलएफ़्रिन

ज़ाइलोमेटाज़ोलीन

अगर दवाई का उपयोग कुछ दिनों से अधिक समय तक किया जाता है, तो रिबाउंड कंजेशन (दवाई का असर खत्म होने पर कंजेशन का बदतर हो जाना) हो जाता है

डीकंजेस्टेंट, मौखिक*

बहती नाक को सुखाता है

स्यूडोएफ़ेड्रिन

धड़कन, उच्च ब्लड प्रेशर, घबराहट और अनिद्रा

फ़ेनिलएफ़्रिन

चिंता, चक्कर आना, घबराहट और अनिद्रा

एक्सेप्टोरेंट

म्युकस को ढीला करने में मदद कर सकता है

गुआइफेनेसिन

न्यूनतम, लेकिन उच्च खुराक पर, सिरदर्द और पेट खराब

* 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डीकंजेस्टेंट और एंटीहिस्टामाइन (चाहे अकेले या संयुक्त) नहीं दिए जाने चाहिए।

इन विषयों में