ऑपरेटिंग रूम में

ऑपरेटिंग रूम एक स्टेराइल वातावरण प्रदान करता है जिसमें ऑपरेटिंग टीम सर्जरी कर सकती है। ऑपरेटिंग टीम में मौजूद रहते हैं:

  • मुख्य सर्जन: सर्जरी के निर्देश देता है

  • एक या अधिक असिस्टेंट सर्जन: चीफ सर्जन की मदद करते हैं

  • एनेस्थीसियोलॉजिस्ट: एनेस्थेटिक के सप्लाई को नियंत्रित करते हैं और व्यक्ति की बारीकी से निगरानी करते हैं

  • स्क्रब नर्स: सर्जनों के मांगने पर इंस्ट्रूमेंट देने का काम करते हैं

  • सर्कुलेटिंग नर्स: ऑपरेटिंग टीम को अतिरिक्त उपकरण देती है

ऑपरेटिंग रूम में आमतौर पर, जीवन-सूचक संकेतों को दिखाने वाला एक मॉनिटर, एक इंस्ट्रूमेंट टेबल और एक ऑपरेटिंग लैंप होता है। एनेस्थेटिक गैसों को एनेस्थेटिक मशीन में डाला जाता है। सक्शन मशीन से जुड़ा एक कैथेटर, अतिरिक्त रक्त और ऐसे अन्य तरल पदार्थों को निकालता है जिनके मौजूद रहने पर सर्जन ऊतकों को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं। व्यक्ति के ऑपरेटिंग रूम में प्रवेश करने से पहले जो तरल पदार्थ शिराओं में दिया गया था, उसे बराबर दिया जाता है।

ऑपरेटिंग रूम में