डॉक्टर कावासाकी रोग का निदान कैसे करते हैं?

डॉक्टर कावासाकी रोग का निदान कैसे करते हैं?

डॉक्टर बच्चों में कावासाकी रोग का निदान तब करते हैं जब उन्हें 5 दिनों या उससे अधिक समय तक 100.4° F (38° C) या उससे अधिक बुखार रहा हो और उनमें निम्नलिखित 5 लक्षणों में से कम से कम ये 4 लक्षण हों:

  1. बगैर डिस्चार्ज वाली लाल आँखें

  2. लाल, सूखे, फटे होंठ और लाल स्ट्रॉबेरी जैसी जीभ

  3. सूजन, लाली और हाथ व पैर की त्वचा का उतरना

  4. धड़ पर लाल, खुजली वाले लाल चकत्ते

  5. गर्दन में सूजन, कोमल लसीका ग्रंथि

इन विषयों में