फ़िट्ज़पैट्रिक त्वचा प्रकार वर्गीकरण

त्वचा का प्रकार

आम विशेषताएं

टैनिंग योग्यता

I

फीकी सफ़ेद त्वचा; लाल या ब्लॉन्ड (सुनहरे-कत्थई) बाल; नीली/हरी आंखें; झाइयां

हमेशा जल जाती है, टैन नहीं होती है

II

गोरी त्वचा; लाल या ब्लॉन्ड (सुनहरे-कत्थई) बाल; नीली, लाल-कत्थई/हरी-कत्थई या हरी आंखें

आसानी से जल जाती है, मुश्किल से टैन होती है

III

गहरी सफ़ेद; आंख या बालों का रंग कुछ भी हो सकता है

कभी-कभी हल्की जल जाती है, धीरे-धीरे टैन होती है

IV

हल्की कत्थई त्वचा

मामूली जलती है, आसानी से टैन हो जाती है

V

कत्थई त्वचा

दुर्लभ मामलों में जलती है, आसानी से गहरी टैन हो जाती है

VI

गहरी कत्थई या काली त्वचा

कभी नहीं जलती, हमेशा बहुत आसानी से गहरी टैन हो जाती है