कार्य-संबंधी अस्थमा से मिलते-जुलते विकार

डिसऑर्डर

विशेषताएं

रिएक्टिव एयरवे डिसफ़ंक्शन सिंड्रोम

नए सिरे से शुरू होने वाले अस्थमा के लक्षण तीव्र उच्च स्तरीय उत्तेजक जोखिम के बाद दिखाई देते हैं।

वायुमार्ग में सूजन क्लोरीन, अमोनिया, साफ़-सफ़ाई के उत्पादों और दहन उत्पादों जैसे परेशान करने वाले पदार्थों के बहुत ज़्यादा बार संपर्क में आने के बाद होती है।

रिएक्टिव अपर वायुमार्ग सिंड्रोम

अचानक या लंबे समय तक इरिटेंट के संपर्क में रहने के बाद नाक और गले की परत में जलन होती है।

लोगों में नाक बहना, नाक और गले में जलन और आवाज़ बैठने जैसे लक्षण विकसित होते हैं।

उत्तेजना-संबंधित वोकल कॉर्ड निष्क्रियता

वोकल कॉर्ड असामान्य रूप से बंद हो जाती है।

सांस लेते समय लोग हांफ सकते हैं या सीटी जैसी आवाज़ कर सकते हैं और आवाज़ बैठना या बोलने में परेशानी हो सकती है।

इंडस्ट्रियल ब्रोंकाइटिस (इरिटेंट से होने वाला क्रोनिक ब्रोंकाइटिस)

धूल और धुएं के क्रोनिक संपर्क में रहने से खांसी और बलगम होता है।