वयस्कों में इच्छित लिपिड स्तर*

लिपिड

इच्छित स्तर

कुल कोलेस्ट्रॉल

200 मिग्रा/डेसीली (5.1 मिलीमोल/ली) से कम†

कम-घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (LDL) कोलेस्ट्रॉल

100 मिग्रा/डेसीली (2.6 मिलीमोल/ली) से कम†

अधिक घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (HDL) कोलेस्ट्रॉल

60 mg/dL (1.6 mmol/L) से ज्यादा

ट्राइग्लिसराइड्स

150 मिग्रा/डेसीली (1.7 मिलीमोल/ली) से कम

* ये स्तर सुझाए गए हैं। जिन लोगों में जोखिम कारक हों या कोरोनरी धमनी से जुड़ी बीमारी या आघात जैसी स्थिति हो, उनमें लिपिड का स्तर इतना होने पर भी, इलाज की ज़रूरत हो सकती है।

† मिग्रा/डेसीली = प्रति डेसीलीटर खून में मिलीग्राम; मिमोल/ली = प्रति लीटर खून में मिलीमोल्स।

इन विषयों में