डेलिरियम या मनोविकृति?

विशेषता

डेलिरियम

मनोरोग विकार के कारण मनोविकृति

अनुकूलन

वर्तमान समय, तारीख, स्थान, या पहचान को लेकर भ्रम

आमतौर पर, समय, तारीख, स्थान और पहचान के बारे में पता होता है

ध्यान दें

बड़ी विकलांगता

आमतौर पर अप्रभावित

हाल की घटनाओं के बारे में स्मृति

भूल जाना

बरकरार रहना

हिसाब लगाने की क्षमता

सरल-सा हिसाब करने में असमर्थ

बरकरार रहना

मतिभ्रम

अगर है, तो ज़्यादातर दृश्य या स्पर्श से जुड़ा है

अगर है, तो ज़्यादातर सुनने संबंधी

अन्य विकार

अक्सर मौजूद होता है और हो सकता है गंभीर हो

पिछले मनोरोग विकार का इतिहास

दवाओं/नशीली दवाओं का उपयोग

अक्सर, हाल ही में नशीली दवाओं के इस्तेमाल का सबूत

अनिवार्य रूप से शामिल ना होना

इन विषयों में