डैप्टोमाइसिन

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

संवेदनशील बैक्टीरिया, जिनमें मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (MRSA) और वैंकोमाइसिन-प्रतिरोधी एंटरोकोकी शामिल हैं, उनके कारण होने वाले त्वचा के जटिल संक्रमण, रक्‍त प्रवाह के संक्रमण और दिल के वाल्व के कुछ खास संक्रमण (एन्डोकार्डाइटिस)

फेफड़ों में सफेद रक्त कोशिकाओं की बढ़ती संख्या (इओसिनोफिलिक निमोनिया)

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

मांसपेशियों में दर्द और कमज़ोरी

जब संक्रमण फेफड़ों में होता है, तो इसका उपयोग नहीं किया जाता है, क्योंकि डैप्टोमाइसिन सर्फेक्टेंट (आमतौर पर फेफड़ों में उत्पादित पदार्थ) द्वारा निष्क्रिय हो जाता है

इन विषयों में