बवासीर को बांधना

रबर बैंड लिगेशन नामक आउट पेशेंट प्रक्रिया में कुछ आंतरिक बवासीर को रबर बैंड से बांधकर निकाल दिया जाता है। इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण (लिगेटर) में एक सिरे पर लगाए गए ¼-इंच (½-सेंटीमीटर) रबर बैंड के साथ एक सिलेंडर से घिरी चिमटी होती हैं। लिगेटर को एनोस्कोप (छोटी, कठोर देखने वाली ट्यूब) के माध्यम से गुदा में डाला जाता है और बवासीर को चिमटी के साथ पकड़ लिया जाता है। रबर बैंड को सिलेंडर के ऊपर और बवासीर के आधार के चारों ओर धकेलते हुए, सिलेंडर को चिमटी और बवासीर पर ऊपर की ओर खिसका दिया जाता है। रबर बैंड बवासीर की रक्त आपूर्ति को काट देते हैं, जिससे यह कुछ दिनों में सूख जाता है और दर्द के बिना गिर जाता है। लगभग हर 2 सप्ताह में एक बवासीर को बांधा जाता है। अनेक उपचारों की आवश्यकता हो सकती है। कभी-कभी, एक ही विजिट में कई बवासीर को बांधा जा सकता है।

बवासीर को बांधना

इन विषयों में