अपगर स्कोर

विशेषता

संक्षिप्ताक्षर*

स्कोर†

0

1

2

त्वचा का रंग

दिखावट

समस्त नीला, पीला

गुलाबी शरीर, हाथ और पैर नीले

समस्त गुलाबी

हृदय दर

नाड़ी

नाड़ी न होना

प्रति मिनट 100 धड़कनों से कम

प्रति मिनट 100 धड़कनों से अधिक

नाक के स्टिम्युलेशन पर रिफ़लेक्स कार्रवाई (इसे उंगली या कैथेटर से छूकर)

मुंह बनाना

स्टिम्युलेशन के संबंध में कोई प्रतिक्रिया न करना

मुंह बनाना

छींकना, खांसना

मांसपेशी की टोन

गतिविधि

लंगड़ाहट, कोई गतिविधि नहीं

बाजुओं और टांगों को कुछ मुड़ा हुआ होना

सक्रिय गतिविधि

सांस लेना

श्वसन

सांस नहीं ली जा रही

अनियमित, धीमी

अच्छे से रोता है

* "अपगर" शब्द भी एक संक्षिप्ताक्षर है। अक्षर A, P, G, A और R इस कॉलम मे बड़े अक्षरों के अनुरूप हैं।

† प्रत्येक 5 विशेषताओं के लिए शिशु को 0 से 2 का स्कोर दिया जाता है। 5 मिनट पर, 7 से 10 के कुल स्कोर को सामान्य, 4 से 6 को मध्यम तथा 0 से 3 को निम्न माना जाता है।