एंटीहाइपरटेंसिव दवाइयाँ

प्रकार

उदाहरण

कुछ दुष्प्रभाव

एड्रीनर्जिक ब्लॉकर

अल्फा-ब्लॉकर

  1. डॉक्सैज़ोसिन

  2. प्रैज़ोसिन

  3. टेरैज़ोसिन

पहली खुराक के साथ बेहोश होना (सिंकोप या बेहोशी), तेज रफ्तार की धड़कनों का एहसास (धकधकी), चक्कर आना, व्यक्ति के खड़े होने पर निम्न रक्तचाप (ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन), और तरल का प्रतिधारण (एडीमा)

बीटा-ब्लॉकर

  1. एसब्यूटोलॉल

  2. एटीनोलॉल

  3. बीटाक्सोलॉल

  4. बाइसोप्रोलॉल

  5. मेटोप्रोलॉल

  6. नैडोलॉल

  7. नेबिवोलॉल

  8. पेनब्युटोलॉल

  9. पिंडोलॉल

  10. प्रोप्रेनोलोल

  11. टिमोलॉल

वायुमार्गों की ऐंठन (ब्रॉंकोस्पाज्म), असामान्य रूप से मंद हृदय दर (ब्रैडीकार्डिया), हार्ट फेल्यूर, इंसुलिन इंजेक्शनों के बाद निम्न रक्त शूगर की संभावित मास्किंग, परिधीय संचरण की क्षीणता, अनिद्रा, थकान, सांस फूलना, अवसाद, रेनॉड सिंड्रोम, विविध स्वप्न, मतिभ्रम, और यौन कार्यकलाप में गड़बड़ी

कुछ बीटा-ब्लॉकरों के साथ, ट्राइग्लिसराइड के स्तर में वृद्धि

अल्फा-बीटा ब्लॉकर

  1. कार्वेडिलॉल

  2. लेबीटालॉल

व्यक्ति के खड़े होने पर निम्न रक्तचाप और वायुमार्गों की ऐंठन

एंजियोटेंसिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम (ACE) इन्हिबिटर

  1. बेनाज़ेप्रिल

  2. कैप्टोप्रिल

  3. एनालाप्रिल

  4. फोसिनोप्रिल

  5. लिसिनोप्रिल

  6. पेरिंडोप्रिल

  7. क्विनाप्रिल

  8. रैमिप्रिल

  9. ट्रैंडोप्रिल

खांसी (20% तक लोगों में), निम्न रक्तचाप, पोटैशियम स्तर में वृद्धि, त्वचा पर दाने, एंजियोएडीमा (एलर्जिक सूजन जो चेहरे, होंठों, और श्वास-नली को प्रभावित करती है और श्वसन क्रिया में हस्तक्षेप कर सकती है), और, गर्भवती महिलाओं में, भ्रूण को गंभीर चोट

एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर (ARB)

  1. एज़िलसार्टान

  2. कैंडीसार्टान

  3. एप्रोसार्टान

  4. इर्बेसार्टान

  5. लोसार्टान

  6. ओल्मेसार्टान

  7. टेल्मीसार्टान

  8. वैल्सार्टान

चक्कर आना, पोटैशियम स्तर में वृद्धि, एंजियोएडीमा (ACE इन्हिबिटर्स की तुलना में दुर्लभ), और, गर्भवती महिलाओं में, भ्रूण को गंभीर चोट

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर

डाइहाइड्रोपायरिडीन्स

  1. एम्लोडिपीन

  2. फेलोडिपीन

  3. इस्राडिपीन

  4. निकार्डिपीन

  5. निफेडिपीन (केवल सस्टेंड-रिलीज़)

  6. निसॉल्डिपीन

चक्कर आना, टखनों में तरल का प्रतिधारण, तमतमाना, सिरदर्द, सीने में जलन, मसूड़ों का फूलना, और असामान्य रूप से तेज हृदय दर (टैकीकार्डिया)

नॉनहाइड्रोपायरिडीन्स

  1. डिल्टियाज़ेम (केवल सस्टेंड-रिलीज)

  2. वैरेपामिल

सिरदर्द, चक्कर आना, तमतमाना, तरल का प्रतिधारण, हृदय की विद्युतीय कंडक्शन प्रणाली में समस्याएं (हार्ट ब्लॉक सहित), असामान्य रूप से मंद हृदय दर (ब्रैडीकार्डिया), हार्ट फेल्यूर, और मसूड़ों का फूलना

वेरैपामिल के साथ, कब्ज

सेंट्रली एक्टिंग अल्फा-एगोनिस्ट

  1. क्लोनिडाइन

  2. गुआनाबेंज़

  3. गुआनफैसीन

  4. मिथाइलडोपा

उनींदापन, मुंह सूखना, थकान, असामान्य रूप से मंद हृदय दर, दवाई के बंद करने पर वापस उच्च रक्तचाप होना (मिथाइलडोपा के सिवाय), और यौन कार्यकलाप में गड़बड़ी

मिथाइलडोपा के साथ, अवसाद, व्यक्ति के खड़े होने पर निम्न रक्तचाप, तथा लिवर के और ऑटोइम्यून विकार

डायरेक्ट वैसोडाइलेटर्स

  1. हाइड्रैलेज़ीन

  2. मिनॉक्सिडिल

सिरदर्द, असामान्य रूप से तेज हृदय दर (टैकीकार्डिया), और तरल का प्रतिधारण

मूत्रवर्धक दवाइयाँ

लूप डाइयूरेटिक्स

  1. ब्यूमेटानाइड

  2. फ्यूरोसमाइड

  3. एथाक्राइनिक एसिड

  4. टॉर्सेमाइड

पोटैशियम और मैग्नीशियम के स्तरों में कमी, रक्त शूगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तरों में अस्थायी वृद्धि, यूरिक एसिड के स्तर में वृद्धि, और पुरुषों में यौन कार्यकलाप में गड़बड़ी, और अपच

पोटैशियम-स्पेयरिंग मूत्रवर्धक

  1. अमीलोराइड

  2. एप्लेरेनोन

  3. स्पाइरोनोलैक्टोन

  4. ट्रायैमटेरीन

सभी के साथ, उच्च पोटैशियम स्तर और अपच

स्पाइरोनोलैक्टोन के साथ, पुरुषों में स्तनों का आकार बढ़ना (गायनेकोमास्टिया) और महिलाओं में माहवारी की अनियमितताएं

थायाज़ाइड और थायाज़ाइड-सदृश मूत्रवर्धक दवाइयाँ

  1. बेंड्रोफ्लूमेथायाज़ाइड

  2. क्लोरथायाज़ाइड

  3. क्लोरथैलिडोन

  4. हाइड्रोक्लोरथायाज़ाइड

  5. हाइड्रोफ्लूमेथाज़ाइड

  6. इंडापामाइड

  7. मेथीक्लोथायाज़ाइड

पोटैशियम और मैग्नीशियम के स्तरों में कमी, कैल्शियम और यूरिक एसिड के स्तरों में वृद्धि, पुरुषों में यौन कार्यकलाप में गड़बड़ी, और अपच