आई ड्रॉप्स और आँख के मलहमों का उपयोग करना
ड्रॉप या मलहम प्राप्त करने वाले व्यक्ति को पीछे की तरफ झुकना और ऊपर की ओर देखना चाहिए। साफ तर्जनी उंगली से, निचली पलक को सौम्यता से नीचे खींचकर एक जेब बनाई जाती है। फिर उस जेब में आई ड्रॉप्स डाली जाती हैं, सीधे आँख में नहीं। आँख के मलहमों का उपयोग करते समय, जेब में मलहम की छोटी सी पट्टी डाली जाती है। पलक के झपकने से ड्रॉप या मलहम आँख पर फैल जाता है।
इन विषयों में