एडिसन रोग में त्वचा के बदलाव

एडिसन रोग में त्वचा के बदलाव

एडिसन रोग वाले लोगों में त्वचा के कई बदलाव हो सकते हैं, जैसे कि कोहनी की त्वचा की सतह का काला पड़ना (ऊपरी बायां पैनल), हथेली की सिलवटों का काला पड़ना (शीर्ष दायां पैनल), मसूड़ों का काला पड़ना (निचला बायां पैनल) और त्वचा के रंग को हल्का करने वाले धब्बे वाले क्षेत्र ( सफ़ेद दाग ) जो त्वचा के काला पड़ने (निचला दायां पैनल) के साथ मिले होते हैं। सफ़ेद दाग अक्सर ऑटोइम्यून बीमारी के कारण एड्रि‍नल अपर्याप्तता के साथ होता है।

© Springer Science+Business Media