पपड़ी और बाल गिरना (स्कैल्प रिंगवॉर्म में)

पपड़ी और बाल गिरना (स्कैल्प रिंगवॉर्म में)

इस तस्वीर में पपड़ी दिखाई दे रही है, जो स्कैल्प रिंगवॉर्म (टिनिया कैपिटिस) सहित कई डर्माटोफाइट (फ़ंगल) संक्रमणों की एक खास विशेषता है। इस तस्वीर में गर्दन के पिछले भाग पर पपड़ियाँ साफ़ दिख रही हैं। इस तस्वीर में टिनिया कैपिटिस की वजह से एक खास जगह से बालों का गिरना (एलोपेसिया) भी देखा जा सकता है।

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।