राइनोसेरेब्रल म्यूकोर्मिकोसिस
राइनोसेरेब्रल म्यूकोर्मिकोसिस में, लोग कुछ फ़ंगी को सांस के साथ लेते हैं जिससे नाक, साइनस, आँखें और मस्तिष्क संक्रमित होते हैं। प्रभावित ऊतक मर जाते हैं। जब आँखें संक्रमित होती हैं, तो आंखों से मवाद निकल सकता है।
चित्र, पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी ऑफ़ द सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के माध्यम से डॉ. थॉमस एफ. सेलर्स, एमोरी यूनिवर्सिटी के सौजन्य से।
इन विषयों में