पेटेंट डक्टस आर्टिरियोसस: बंद करने में विफलता
डक्टस आर्टिरियोसस एक रक्त वाहिका है जो पल्मोनरी धमनी और एओर्टा को जोड़ती है। भ्रूण में, यह रक्त को फेफड़ों को बायपास करने में सक्षम बनाता है। भ्रूण हवा में सांस नहीं लेता, इसलिए ब्लड को ऑक्सीजन पाने के लिए फेफड़ों से होकर गुज़रने की ज़रूरत नहीं पड़ती। जन्म के बाद, फेफड़ों से ऑक्सीजन पाने की ज़रूरत होती है और सामान्यतः डक्टस आर्टिरियोसस तुरंत बंद हो जाता है, आमतौर पर कुछ दिनों से 2 हफ़्तों में।
पेटेंट डक्टस आर्टिरियोसस में, यह कनेक्शन बंद नहीं होता, जिसकी वजह से शरीर में जाने वाला ऑक्सीजन वाला ब्लड, फेफड़ों में वापस चला जाता है। इसकी वजह से, फेफड़ों में मौजूद रक्त वाहिकाओं में खून की मात्रा बढ़ जाती है और शरीर में ऑक्सीजन वाला ब्लड पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता।