मीज़ लाइनें (लूकोनिकिया स्ट्राएटा)

मीज़ लाइनें (लूकोनिकिया स्ट्राएटा)

इस फोटो में अंगुली के नाख़ून की पूरी चौड़ाई में फैली सफ़ेद लाइनें (तीरों से प्रदर्शित) देखी जा सकती हैं। इन रेखाओं को मीज़ लाइनें कहते हैं। मीज़ लाइनें कैंसर या हृदय की खराबी, कीमोथेरेपी, या कुछ विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने वाली अधिक गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी हो सकती हैं, जैसे कि आर्सेनिक, थैलियम, या अन्य भारी धातुएं।

SCIENCE PHOTO LIBRARY