इंसुलिन सिरिंज और इंसुलिन पेन

इंसुलिन सिरिंज और इंसुलिन पेन

यह तस्वीर एक इंसुलिन सिरिंज (नारंगी कैप के साथ स्पष्ट डिवाइस) और एक इंसुलिन पेन (हरे रंग के पुश बटन वाला डिवाइस) दिखाती है। शीशी से सिरिंज में इंसुलिन भरा जाता है। पेन में एक चेंबर होता है, जो इंसुलिन से भरा होता है और वितरित इंसुलिन की मात्रा को पेन के ऊपरी छोर पर नॉब को घुमाकर एडजस्ट किया जा सकता है।