श्रवण यंत्र: ध्वनि का परिवर्धन करना
कान के पीछे लगाए जाने वाले श्रवण यंत्र सर्वाधिक शक्तिशाली होते हैं, लेकिन वे सबसे कम आकर्षक श्रवण यंत्र होते हैं। गंभीर श्रवण हानि के लिए इन-दि-ईयर श्रवण यंत्र सर्वश्रेष्ठ विकल्प होते हैं। इनको एडजस्ट करना आसान होता है, लेकिन टेलीफोन के साथ इनका इस्तेमाल कठिन होता है। हल्के से मध्यम श्रवण हानि के लिए इन-दि-कैनाल श्रवण यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। यह यंत्र सापेक्षिक रूप से अप्रकट होता है। हल्के से मध्यम श्रवण हानि के लिए पूर्णतया इन-दि-कैनाल श्रवण यंत्र का प्रयोग किया जाता है। इस यंत्र में अच्छी ध्वनिय होती है, यह लगभग अप्रकट रहता है और टेलीफोन के साथ इसका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। इसे एक छोटी स्ट्रिंग से खींच कर बाहर निकाला जाता है। हालांकि, यह सबसे महंगी होती है और इसे एडजस्ट करना मुश्किल होता है।