ग्रेव्स बीमारी में आँख के लक्षण
ग्रेव्स बीमारी से प्रभावित व्यक्ति में उभरी हुई आँखें, आँखों का गलत अलाइनमेंट (भेंगापन) और पलकें पूरी तरह से बंद नहीं हो सकती।
प्रकाशक की अनुमति से। मुलिगन M, कजिन्स M. की तरफ से एटलस ऑफ एनेस्थीसिया में: प्रीऑपरेटिव तैयारी और इंट्राऑपरेटिव मॉनिटरिंग। आर. मिलर (सीरीज के संपादक) और जे.एल. लिक्टर द्वारा संपादित। फ़िलाडेल्फ़िया, करंट मेडिसिन, 1998।
इन विषयों में