अस्थानिक गर्भावस्था: गलत स्थान पर स्थित गर्भावस्था
आमतौर पर, अंड का फैलोपियन ट्यूब में गर्भाधान होता है और गर्भाशय में आरोपित हो जाता है। हालांकि, अगर फ़ैलोपियन ट्यूब संकुचित है या उसमें रुकावट है, तो अंडा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है या फ़ंस सकता है। गर्भाधान हुआ अंडा शायद कभी भी गर्भाशय तक न पहुंचे, जिसके परिणामस्वरूप एक्टोपिक (अस्थानिक) गर्भावस्था होती है।
अस्थानिक गर्भावस्था कई अलग-अलग स्थानों में स्थित हो सकती है, जिसमें फैलोपियन ट्यूब, अंडाशय, गर्भाशय ग्रीवा और पेट शामिल हैं।
इन विषयों में