डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया

डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया

डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया, शरीर द्वारा किसी डर्मेटोफ़ाइट (फ़ंगल) पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया है जो शरीर के किसी ऐसे स्थान पर त्वचा पर दाने के रूप में दिखती है जहां संक्रमण की शुरुआत नहीं हुई थी। यह प्रतिक्रिया कई रूपों में दिख सकती है, जैसे हथेलियों या पंजों पर छोटे-छोटे, फ़्लूड से भरे धब्बे (जैसे इस फोटोग्राफ में अंगुलियों पर देखे जा सकते हैं)।

चित्र सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के ज़रिए CDC/डॉ लूसील के. गेऑर्ग के सौजन्य से।