जन्मजात मेलनोसाइटिक नेवस

जन्मजात मेलनोसाइटिक नेवस

जन्मजात मेलनोसाइटिक नेवस (जाएंट कंजेनिटल नेवस), अगर बड़ा हो, तो हानिकारक मेलेनोमा के होने का जोखिम कारक होता है। इस चित्र में दिख रहा नेवस लगभग 8 इंच (लगभग 20 सेंटीमीटर) से बड़ा है, उसका किनारा अनियमित है और इसमें कई अलग-अलग रंग हैं।

चित्र सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के ज़रिए, कार्ल वॉशिंगटन, MD और मोना सरैया, MD, MPH, के सौजन्य से।

इन विषयों में