डायवर्टीकुलाइटिस की जटिलताएं
डायवर्टीकुलर रोग में, डायवर्टीकुलम से आंत में खून का रिसाव हो सकता है। यदि डायवर्टीकुलम फट जाता है, तो बैक्टीरिया और खून के साथ-साथ आंत की सामग्री एब्डॉमिनल कैविटी में फैल जाती है, जिससे अक्सर संक्रमण होता है। आमतौर पर, जब एक डायवर्टीकुलम जो दूसरे अंग को छूता है, वह फट जाता है, तो बड़ी आंत और ब्लैडर जैसे दूसरे अंग के बीच असामान्य चैनल (फ़िस्टुला) बन सकता है।
इन विषयों में