बच्चों में कोचलियर इम्प्लांट

बच्चों में कोचलियर इम्प्लांट

    इम्प्लांट में साउंड प्रोसेसर लगा होता है जो कान के पीछे फिट हो जाता है, जिससे ध्वनि संकेतों को ट्रांसमीटर (सर्कुलर) में भेजा जाता है जो खोपड़ी के साथ संलग्न रहता है। ट्रांसमीटर, आंतरिक कान के कॉकलिया में इम्प्लांट किए गए इलेक्ट्रोड्स में जानकारी को भेजता है। कॉकलिया की विद्युतीय तंरगें मस्तिष्क में जाती हैं, जिससे व्यक्ति सुन पाने में समर्थ होता है।

डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY