कूल्हे पर मौजूद शरीर का रिंगवॉर्म (टिनिया कॉर्पोरिस)
इस फ़ोटो में पपड़ीदार, लाल धब्बा दिखाई दे रहा है, जो टिनिया कॉर्पोरिस का एक लक्षण है। केंद्र का हिस्सा गोरी त्वचा पर कम साफ़ दिखाई दे रहा है, क्योंकि संक्रमण से वहाँ सूजन आ गई है।
फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।