गति में ब्लड क्लॉट

गति में ब्लड क्लॉट

धमनी की सतह में मौजूद ब्लड क्लॉट टूट सकता है और ब्लडस्ट्रीम के रास्ते इधर-उधर जा सकता है (एम्बोलस बनकर)। एक एम्बोलस दिमाग में ब्लड सप्लाई करने वाली धमनी में जमा हो सकता है और वहां ब्लड फ़्लो को ब्लॉक कर सकता है। जब जमा हुए फ़ैटी पदार्थ (पीले रंग में दिखाए गए) एथेरोस्क्लेरोसिस की वजह से धमनी में संकुचन पैदा करते हैं, तो एम्बोलस के धमनी को ब्लॉक करने की संभावना ज़्यादा होती है।

इन विषयों में