एथलीट्स फ़ुट (टिनिया पेडिस)
पैर की अंगुलियों के बीच की त्वचा में दरारें और पपड़ियाँ होती हैं और वह अक्सर लाल होती है। ये परिणाम आम तौर पर एथलीट्स फ़ुट (टिनिया पेडिस) में देखने को मिलते हैं। कभी-कभी सबसे स्पष्ट असामान्यता पैर की अंगुलियों के बीच दिखती है, जैसी दाईं ओर फोटो में देखी जा सकती है।
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
इन विषयों में