चेस्ट कैविटी

इनके द्वाराRebecca Dezube, MD, MHS, Johns Hopkins University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

    चेस्ट (थोरेसिक) कैविटी, थोरेसिक वर्टीब्रा, पसलियों, स्टेर्नम और डायाफ़्राम से चारों ओर से घिरी जगह है। फेफड़े, चेस्ट कैविटी में स्थित होते हैं, यह ऐसी जगह है, जिसमें मीडियास्टीनम भी शामिल होता है। (श्वसन तंत्र का विवरण भी देखें।)

    मीडियास्टीनम छाती के बीच में होता है और इसमें हृदय, थाइमस और लसीका ग्रंथि होते हैं, इसके साथ ही इसमें एओर्टा, वेना कावा, ट्रेकिया, इसोफ़ेगस और विभिन्न तंत्रिकाओं के हिस्से भी होते हैं। इसमें सामने की ओर किनारे पर ब्रेस्टबोन (स्टेर्नम), पीछे स्पाइनल कॉलम, ऊपर चेस्ट कैविटी का प्रवेश द्वार और नीचे डायाफ़्राम से घिरी जगह शामिल होती है। मीडियास्टीनम बाएं और दाएं फेफड़े को एक दूसरे से अलग करता है ताकि वे दो अलग-अलग छाती गुहाओं के रूप में कार्य कर सकें। उदाहरण के लिए, अगर चेस्ट वॉल में एक तरफ से छेद हो जाता है, जिससे उस तरफ़ का फेफड़ा खत्म हो जाता है, तो दूसरा फेफड़ा फूला हुआ रहता है और काम करता रहता है, क्योंकि दोनों फेफड़े मीडियास्टीनम द्वारा विभाजित रहते हैं।

    मीडियास्टीनम की जगह का पता लगाना

    हड्डियों का पंजर (जिसे आमतौर पर रिब केज कहा जाता है), स्टेर्नम, पसलियों और स्पाइन से बनता है, और यह छाती में फेफड़ों और दूसरे अंगों की सुरक्षा करता है। पीछे की ओर से 12 जोड़ी पसलियां छाती के आस-पास चारों ओर मुड़ी होती हैं। प्रत्येक जोड़ी, स्पाइन की हड्डियों (वर्टीब्रा) से जुड़ी होती है। शरीर में सामने की ओर, पसलियों की ऊपरी सात जोड़ियां, कार्टिलेज द्वारा स्टेर्नम से जुड़ी होती हैं। पसलियों की आठवीं, नौवीं और दसवीं जोड़ियां, ऊपर बताई गई कार्टिलेज से जुड़ती हैं। अंतिम दो जोड़ियां (फ़्लोटिंग पसलियां) छोटी होती हैं और सामने की ओर से नहीं जुड़ी होती हैं (चित्र देखें, सांस लेने में डायाफ़्राम की भूमिका)।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID