मूत्र मार्ग और यौनांगों की चोट का विवरण

इनके द्वाराNoel A. Armenakas, MD, Weill Cornell Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

    किडनी और पेशाब के रास्ते शेष हिस्से (ब्लैडर, गर्भाशय [वे ट्यूब, जो किडनी से ब्लैडर तक पेशाब को ले जाती हैं] और यूरेथ्रा [वह ट्यूब जिससे पेशाब शरीर से बाहर जाता है]) पर कई तरीकों से चोट लग सकती है। उदाहरणों में किसी कुंद बल (सबसे आम मोटर वाहन क्रैश, गिरना, या खेल की चोटें होती हैं) या चुभने वाले बल (सबसे आम बंदूक चलने या चाकू घोंपने के घाव होते हैं), या सर्जरी के कारण हुई चोटें शामिल हैं। मूत्र तंत्र की चोटें अक्सर दूसरे अंगों, विशेष रूप से पेट के अंगों की चोटों के साथ ही घटित होती हैं। पुरुषों में, लिंग और वृषण भी चोटग्रस्त हो सकते हैं।

    मूत्र तंत्र के अंग

    मूत्र मार्ग में किडनी, मूत्रवाहिनी (वे नलिकाएं जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय तक ले जाती हैं), ब्लैडर और मूत्र नली (वह नलिका जिसके माध्यम से मूत्र शरीर से बाहर निकलता है) शामिल होते हैं। ये अंग कुंद बल से (जैसा किसी मोटर वाहन क्रैश या गिरने में होता है) या चुभने वाले बल (जैसा कि बंदूक चलने या चाकू घोंपने के कारण होता है) से चोटिल हो सकते हैं। सर्जरी के दौरान गैर-इरादतन चोटें आ सकती हैं।

    चूँकि किडनी का कार्य मेटाबॉलिक अपशिष्ट को लगातार छानना और उन्हें मूत्र तंत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकालना होता है, किडनी या मूत्र तंत्र की चोटों के कारण इन कार्यों को करने में अक्षमता (किडनी खराब) हो सकती है। चोट की अन्य जटिलताओं में रक्त बहना, मूत्र तंत्र से मूत्र का आस-पास के ऊत्तकों में रिसना, और संक्रमण शामिल हैं। मूत्र तंत्र की स्थायी क्षति और मृत्यु को भी रोकना जल्दी से निदान और इलाज पर निर्भर करता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID