साइक्लोस्पोरियासिस

इनके द्वाराChelsea Marie, PhD, University of Virginia;
William A. Petri, Jr, MD, PhD, University of Virginia School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

साइक्लोस्पोरियासिस परजीवी साइक्लोस्पोरा केयेटेनेंसिस के कारण होने वाला छोटी आंत का एक संक्रमण है। मुख्य लक्षण पेट में ऐंठन और मतली के साथ पानी के दस्त हैं।

  • परजीवी से दूषित आयातित भोजन या पानी का सेवन करने से लोग साइक्लोस्पोरा से संक्रमित हो सकते हैं।

  • साइक्लोस्पोरियासिस के लक्षण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में अधिक गंभीर हो सकते हैं, जैसे कि ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) से पीड़ित लोग।

  • लक्षण अलग-अलग होते हैं, लेकिन इसमें पानी के दस्त, पेट में ऐंठन, बुखार और वज़न घटना शामिल हैं।

  • डॉक्टर मल के नमूने में साइक्लोस्पोरा की पहचान करके संक्रमण का निदान करते हैं।

  • साइक्लोस्पोरियासिस के इलाज के लिए ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल (TMP/SMX) का इस्तेमाल किया जाता है।

(परजीवी संक्रमण का विवरण भी देखें।)

साइक्लोस्पोरियासिस गर्म जलवायु में सबसे आम है जहां स्वच्छता खराब है। प्रभावित क्षेत्रों के निवासी और वहां जाने वाले यात्री खतरे में हैं।

साइक्लोस्पोरियासिस के मामलों की पहचान संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बढ़ती जा रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका में, प्रकोप आमतौर पर गर्मियों में होता है और यह ताजा उपज, जैसे कि रास्पबेरी, ब्लैकबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, तुलसी, धनिया, स्नो मटर, स्नैप मटर, तैयार सब्जियां और विभिन्न सलाद के उपभोग से जुड़ा होता है।

साइक्लोस्पोरियासिस के लक्षण

साइक्लोस्पोरियासिस का प्राथमिक लक्षण अचानक, गैर-खूनी, पानी के दस्त और मतली है। अन्य लक्षणों में बुखार, पेट में ऐंठन, उल्टी, थकान और वज़न घटना शामिल हैं। सामान्य प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में लक्षण कुछ दिनों से लेकर एक महीने या उससे अधिक समय तक रहते हैं। रिलैप्स हो सकता है।

HIV वाले लोगों सहित कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, साइक्लोस्पोरियासिस गंभीर दस्त का कारण बन सकता है जो लंबे समय तक बना रह सकता है।

साइक्लोस्पोरियासिस का निदान

  • मल की जांच

साइक्लोस्पोरियासिस का निदान करने के लिए, साइक्लोस्पोरा अंडे के लिए माइक्रोस्कोप से एक मल के नमूने की जांच की जाती है। अंडे की पहचान करने की संभावना बढ़ाने के लिए विशेष तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। परजीवी DNA की पहचान करने के लिए कुछ संदर्भ प्रयोगशालाओं में आणविक तकनीक उपलब्ध हैं।

जब मल परीक्षण लगातार दस्त के कारण को प्रकट नहीं करता है, तो डॉक्टर पाचन तंत्र के ऊपरी हिस्से की जांच करने और माइक्रोस्कोप से जांच करने और परजीवी DNA के लिए विश्लेषण करने के लिए ऊतक (बायोप्सी) का एक नमूना प्राप्त करने के लिए एक लचीली देखने वाली ट्यूब (एंडोस्कोप) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साइक्लोस्पोरियासिस का इलाज

  • ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल (TMP/SMX)

  • वैकल्पिक रूप से, सिप्रोफ़्लोक्सासिन

ज़्यादातर लोग इलाज के बिना ठीक हो जाते हैं। यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो बीमारी कुछ दिनों से एक महीने या उससे अधिक समय तक रह सकती है और पुनरावृत्ति हो सकती है।

साइक्लोस्पोरियासिस के लिए पसंद का उपचार 7 से 10 दिनों के लिए मुंह से लिया गया डबल-शक्ति TMP/SMX है।

HIV से पीड़ित लोगों में, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि HIV संक्रमण का इलाज एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के साथ यथासंभव प्रभावी ढंग से किया जाए। इस तरह के इलाज कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकते हैं, जो आमतौर पर दस्त और अन्य लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करता है। HIV से पीड़ित लोगों को TMP/SMX की उच्च खुराक और इलाज के लंबे पाठ्यक्रम से लाभ हो सकता है।

साइक्लोस्पोरियासिस के लिए सिप्रोफ़्लोक्सासिन और कभी-कभी निटाज़ोक्सानाइड, TMP/SMX के विकल्प हैं।

साइक्लोस्पोरियासिस की रोकथाम

मल से संदूषित भोजन या पानी से बचना साइक्लोस्पोरियासिस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है।

साइक्लोस्पोरियासिस-स्थानिक क्षेत्रों (जैसे उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों) में जाने वाले यात्रियों को पता होना चाहिए कि नियमित रासायनिक कीटाणुशोधन या स्वच्छता विधियों द्वारा पानी या भोजन का उपचार साइक्लोस्पोरा को मारने की संभावना नहीं है। (सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन [CDC]: परजीवी - साइक्लोस्पोरियासिस: प्रिवेंशन एंड कंट्रोल देखें)। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए विस्तृत सिफारिशें CDC येलो बुक में उपलब्ध हैं: खाद्य और जल संबंधी सावधानियां

स्थानिक क्षेत्रों में पीने का पानी उबालकर पीना चाहिए, बिना छिलके वाले फल खाने से बचना चाहिए तथा सब्जियों को अच्छी तरह से पकाना चाहिए।

अधिक जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID