लसीका प्रणाली का अवलोकन

इनके द्वाराJames D. Douketis, MD, McMaster University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

    लसीका प्रणाली प्रतिरक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें थायमस, बोन मैरो, प्लीहा, टॉंसिल, अपेंडिक्स जैसे अवयव और छोटी आंत के पेयर पैच शामिल हैं जो विशिष्ट श्वेत रक्त कोशिकाओं का निर्माण और प्रोसेस करते हैं जो संक्रमण और कैंसर से लड़ती हैं।

    शिरीय प्रणाली की तरह, लसीका प्रणाली समूचे शरीर में तरलों का परिवहन करती है। लसीका प्रणाली के घटक

    • पतली दीवारों वाली लसीका वाहिकाएं

    • लसीका ग्रंथि

    • दो एकत्र करने वाली नलिकाएं

    लसीका वाहिकाएं, जो समूचे शरीर में स्थित होती हैं, आकार में केशिकाओं (सबसे छोटी रक्त वाहिकाएं, जो धमनियों और शिराओं को जोड़ती हैं) से बड़ी होती हैं, और सबसे छोटी शिराओं से छोटी होती हैं। अधिकांश लसीका वाहिकाओं में शिराओं की तरह वाल्व होते हैं जो लसीका, जो जम सकता है, को एक ही दिशा में (हृदय की तरफ) बहने देते हैं। लिम्फ़ैटिक वाहिकाएं, लसीका नाम के फ़्लूड को सारे शरीर के ऊतकों से खाली करती हैं और 2 इकट्ठा करने वाली नलिकाओं के ज़रिए उसे शिरीय प्रणाली में लौटाती हैं।

    लसीका की शुरुआत एक तरल के रूप में होती है जो केशिकाओं की बहुत पतली दीवारों में से निकलकर कोशिकाओं के बीच के स्थान में जाता है। अधिकांश तरल केशिकाओं में पुनः अवशोषित हो जाता है और शेष तरल लसीका वाहिकाओं में खाली हो जाता है, जो उसे अंत में शिराओं को लौटाती हैं। लसीका में कई अन्य पदार्थ भी होते हैं जिनमें शामिल हैं

    • प्रोटीन, खनिज, पोषक तत्व, और अन्य पदार्थ, जो ऊतकों को पोषण प्रदान करते हैं

    • क्षतिग्रस्त कोशिकाएं, कैंसर की कोशिकाएं, और विदेशी कण (जैसे कि जीवाणु और वायरस) जो ऊतकों के तरल में प्रवेश हो जाते हैं

    लसीका नोड नन्हे सेम के आकार के अवयव हैं जो लसीका के संग्रह केंद्रों का काम करते हैं। सारा लसीका विशेष स्थानों में मौजूद लसीका नोडों में चला जाता है, जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं, कैंसर की कोशिकाओं, और विदेशी कणों को लसीका से बाहर निकाल देते हैं। लसीका नोडों में विशिष्ट श्वेत रक्त कोशिकाएं (उदाहरण के लिए, लिंफोसाइट और मैक्रोफैज) भी होती हैं जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं, कैंसर की कोशिकाओं, संक्रामक जीवों, और विदेशी कणों को निगलने और नष्ट करने में सक्षम होती हैं। इस तरह से, लसीका प्रणाली के महत्वपूर्ण कार्य हैं क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को शरीर से निकालना और संक्रमण और कैंसर के प्रसार के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करना। कुछ लसीका नोड्स त्वचा के नीचे, खास तौर से गर्दन, काँखों, और श्रोणि में समूहबद्ध होते हैं। अन्य लसीका नोड्स शरीर की गहराई में स्थित होते हैं, जैसे, पेट के भीतर।

    लिम्फ़ैटिक वाहिकाएं, एकत्र करने वाली नलिकाओं में खाली होती हैं, जो अपनी सामग्री को कॉलरबोन के नीचे स्थित 2 सबक्लेवियन शिराओं में खाली करती हैं। ये शिराएं आपस में मिलकर सुपीरियर वेना केवा का निर्माण करती हैं, जो वह सबसे बड़ी शिरा है जो रक्त को शरीर के ऊपरी भाग से हृदय में खाली करती है।

    लिम्फ़ैटिक सिस्टम: संक्रमण से लड़ने में मदद करना

    लसीका प्रणाली के विकार

    लसीका प्रणाली के द्वारा अपना काम ठीक से न कर पाने के कारण निम्नलिखित हैं

    • ब्लॉकेज (अवरोध): लसीका प्रणाली के अवरोध के कारण तरल का जमाव होता है (लिम्फेडीमा)। अवरोध क्षतचिह्नों के ऊतक के परिणामस्वरूप हो सकता है जो लसीका वाहिकाएं या नोड सर्जरी के दौरान क्षतिग्रस्त होने या निकाले जाने से, रेडिएशन थेरेपी द्वारा, चोट द्वारा, या उष्णकटिबंधीय देशों में, एक थ्रेडवर्म के संक्रमण (फाइलेरियासिस) जो लसीका नलिकाओं को अवरुद्ध करता है से विकसित होता है।

    • संक्रमण; संक्रमण के कारण लसीका नोड सूज सकते हैं क्योंकि लसीका नोड शोथग्रस्त हो जाते हैं। कभी-कभी स्वयं लसीका नोड उन जीवों से संक्रमित (लिंफएडीनाइटिस) हो सकते हैं जो संक्रमण के मूल स्थान से लसीका प्रणाली के माध्यम से फैलते हैं।

    • Cancer: लसीका नोड्स में श्वेत रक्त कोशिका के कैंसर जैसे कि लिंफोमा विकसित हो सकते हैं, और अन्य अवयवों के अर्बुद अपने आसपास स्थित लसीका नोड्स में फैल सकते हैं (मेटास्टैसिस)। लसीका नोड्स में कैंसर नोड के माध्यम से लसीका तरल के प्रवाह में बाधा पैदा कर सकते हैं। अन्य क्षेत्रों के कैंसर लसीका नलिकाओं को अवरुद्ध कर सकते हैं। लिंफेएंजियोसार्कोमा एक बहुत ही दुर्लभ अर्बुद है जो लसीका प्रणाली की कोशिकाओं में विकसित हो सकता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID