पल्मोनिक स्टीनोसिस

इनके द्वाराGuy P. Armstrong, MD, Waitemata District Health Board and Waitemata Cardiology, Auckland
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

पल्मोनिक (पल्मोनरी) स्टीनोसिस में पल्मोनरी वाल्व का छिद्र संकरा हो जाता है जिससे दायें निलय से पल्मोनरी धमनी में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। यह अक्सर जन्म के समय (जन्मजात) मौजूद रहती है और इसलिए बच्चों को प्रभावित करती है।

(हृदय वाल्वों के विकारों का विवरण और हृदय का वीडियो भी देखें।)

पल्मोनिक वाल्व दायें निलय और फेफड़ों को जाने वाली रक्त वाहिकाओं (पल्मोनरी धमनियाँ) के बीच के छिद्र में स्थित होता है। जब दायां निलय फेफड़ों में रक्त को पंप करने के लिए संकुचित होता है, तब पल्मोनिक वाल्व खुलता है। कुछ विकारों के कारण वाल्व का छिद्र संकरा हो जाता है (स्टीनोसिस)।

पल्मोनिक स्टीनोसिस, जो वयस्कों में दुर्लभ है, आमतौर से जन्मजात दोष के कारण होती है। जब स्टीनोसिस गंभीर होता है, तब आम तौर पर इसका निदान बचपन में ही हो जाता है, क्योंकि इसमें हृदय की तेज़ ध्वनि (हृदय की असामान्य ध्वनि, जिसे डॉक्टर स्टेथोस्कोप से सुन सकते हैं) सुनाई देती है। गंभीर पल्मोनिक स्टीनोसिस कभी-कभार बच्चों में हार्ट फेल्यूर पैदा करती है लेकिन अक्सर वयस्क होने तक लक्षण उत्पन्न नहीं करती है।

लक्षणों में सीने में दर्द (एंजाइना), सांस फूलना, और बेहोश होना।

पल्मोनिक स्टीनोसिस का निदान

  • शारीरिक परीक्षण

  • इकोकार्डियोग्राफी

स्टेथस्कोप के माध्यम से सुनने पर डॉक्टरों को पल्मोनिक स्टीनोसिस की विशिष्ट मर्मर सुनाई दे सकती है।

इकोकार्डियोग्राफी वाल्व के संकरे छिद्र की तस्वीर बना सकती है और वाल्व में से गुजरने वाले रक्त की मात्रा दिखा सकती है, ताकि स्टीनोसिस की तीव्रता का निर्धारण किया जा सके।

पल्मोनिक स्टीनोसिस का उपचार

  • बैलून वाल्वुलोप्लास्टी

लक्षणों और/या इकोकार्डियोग्राफी से पता चलने वाली गंभीर स्टीनोसिस वाले लोगों में, बैलून वाल्वुलोप्लास्टी की जा सकती है। इस प्रक्रिया में, वाल्व को सिरे पर बैलून लगे एक कैथेटर से खींचकर खोला जाता है, जिसे शिरा के माध्यम से प्रविष्ट करके हृदय में ले जाया जाता है। वाल्व में पहुँचने के बाद, बैलून को फुलाया जाता है, जिससे वाल्व के कस्प अलग हो जाते हैं। दुर्लभ मामलों में, पल्मोनिक वाल्व के बदले बायोप्रॉस्थेटिक वाल्व लगाया जाता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Heart Association: हृदय वाल्वों का रोग हृदय वाल्वों के रोगों के निदान और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID