विकार पर शोध करना

इनके द्वाराMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

जब किसी विकार का निदान पहली बार किया जाता है, तो डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर, अक्सर एक ऐसा हैंडआउट देता है, जिसमें जानकारी के मुख्य बिंदुओं का सारांश दिया गया होता है। (हेल्थ केयर का पूरा लाभ उठाने का परिचय भी देखें।)

अगर लोग, अपने विकार के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए कई दूसरे स्रोत भी उपलब्ध हैं। संयुक्त राज्य में, लोग सर्च इंजन (जैसे Google) में शब्द के बारे में खोज करके या सोशल मीडिया पर अपने संपर्कों से इसके बारे में पूछ कर आमतौर पर इंटरनेट पर खोज करते हैं। हालांकि, भले ही इंटरनेट पर इसके बारे में बहुत सी जानकारी होती है, लेकिन उस जानकारी की सच्चाई में काफ़ी ज़्यादा अंतर होता है। ऑनलाइन स्रोतों की विश्वसनीयता का मूल्यांकन करना मुश्किल हो सकता है। जानकारी खोजने के दूसरे तरीकों में डॉक्टरों, नर्सों या अन्य प्रैक्टिशनर से विकार के बारे में बताने के लिए या जानकारी के विश्वसनीय स्रोतों का सुझाव देने के लिए पूछना शामिल होता है। कुछ स्थानीय, यूनिवर्सिटी या हॉस्पिटल की लाइब्रेरी में शोध लाइब्रेरियन सहित कई उपयोगी संसाधन होते हैं।

आमतौर पर सरकारी चिकित्सा स्रोत, प्रमाणिक और विश्वसनीय होते हैं। इंटरनेट पर मौजूद जिन भरोसेमंद संसाधनों से जनता को बड़ी मात्रा में उपयोगी और सटीक जानकारी मिलती है, उनमें ये शामिल हैं

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ (NIH)

  • एजेंसी फॉर हेल्थ केयर रिसर्च एंड क्वालिटी (AHRQ)

  • सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC)

ये साइट, दूसरी मददगार और भरोसेमंद साइट के लिंक भी देती हैं। कुछ प्रमुख और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सिस्टम में भी मरीज़ों और फ़िज़ीशियन के लिए भरोसेमंद, ऑनलाइन बीमारी और इलाज के संसाधनों की जानकारी बनी रहती है। बीमारी से जुड़ी कई ख़ास, मरीज़-आधारित साइट (जैसे नेशनल मल्टिपल स्क्लेरोसिस सोसाइटी या अल्ज़ाइमर एसोसिएशन) विशेष विकार से पीड़ित लोगों के बारे में जानकारी देती हैं। इसके विपरीत, खास प्रोडक्ट या खास सेवा की बिक्री करने के लिए तैयार की गई साइट कम भरोसेमंद हो सकती हैं। उन पर मौजूद जानकारी भेदभावपूर्ण या गलत हो सकती है।

सहायता समूह से मददगार जानकारी के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक मदद भी मिल सकती है। ऐसे समूह, स्थानीय समाचार पत्रों, अस्पतालों, डॉक्टरों या दूसरे स्वास्थ्य देखभाल प्रैक्टिशनर के ऑफ़िस और इंटरनेट के ज़रिए मिल सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश शहरों में, कभी-कभी खास विकारों के लिए सहायता समूह होते हैं। उदाहरण के लिए, गिल्डा का क्लब, जो कई शहरों में मौजूद है, कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए सहायता ऑफ़र करता है। ऐसे अन्य लोग, जो इससे मिलते-जुलते विकार से पीड़ित हैं या जो इससे मिलते-जुलते विकार से पीड़ित किसी व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, वे रोज़मर्रा के जीवन से जुड़े कई व्यावहारिक और उपयोगी सुझाव दे सकते हैं जैसे, विशेष उपकरणों के हिस्से कहाँ से खोजे जाएँ, कौन-से उपकरण सबसे अच्छी तरह कार्य करते हैं, और विकार से पीड़ित व्यक्ति के साथ कैसे बातचीत की जाए या उसकी देखभाल किस तरह की जाए।

एक और संसाधन, इंटरनेट पर मौजूद चैट रूम है। ऐसी साइट से लोग, विशेष विकारों के बारे में एक दूसरे से बात कर सकते हैं और संभावित संसाधन शेयर कर सकते हैं; हालांकि, विशेष रूप से इन साइट पर मौजूद जानकारी को वैज्ञानिक तौर पर मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। एक व्यक्ति के व्यक्तिगत रोगानुभव या सुझाव उसी विकार से पीड़ित अन्य व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि मैन्युअल, आखिरी संसाधन को छोड़कर किसी दूसरी सामाग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Agency for Healthcare Research and Quality (AHRQ): यह संगठन इसे सुरक्षित, और साथ ही ज़्यादा एक्सेस करने योग्य, सबके लिए उपलब्ध और किफ़ायती बनाकर स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के प्रमाण प्रस्तुत करता है।

  2. Centers for Disease Control and Prevention (CDC): CDC, यूएस स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का भाग है और यह विज्ञान-आधारित, डेटा-संचालित, स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी मुहैया कराता है।

  3. National Institutes of Health (NIH): यह साइट, छात्रों और शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी, क्लिनिकल शोध संबंधी परीक्षणों के बारे में अपडेट और विज्ञान संबंधी शिक्षा के संसाधनों का एक्सेस देती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID