मल ऑकल्ट रक्त परीक्षण

इनके द्वाराJonathan Gotfried, MD, Lewis Katz School of Medicine at Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३ | संशोधित नव॰ २०२३

पाचन तंत्र में रक्तस्राव मामूली जलन जैसी मामूली सी चीज या कैंसर जैसी गंभीर चीज के कारण हो सकता है।

मल में रक्त की इतनी छोटी मात्राओं का पता लगाने के लिए रसायनों का उपयोग किया जा सकता है जो दिखाई देने या मल की दिखावट को बदलने की दृष्टि से बहुत कम होती है (जिसे ऑकल्ट रक्त कहा जाता है)। रक्त की इतनी कम मात्राओं का पता लगाने से अल्सर, कैंसर, या अन्य असामान्यताएं मौजूद होने का प्रारंभिक सुराग मिल सकता है। कैंसर कोशिकाओं से आनुवंशिक सामग्री के लिए मल परीक्षण को कैंसर का पता लगाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

गुआएक-आधारित मल परीक्षण

इस परीक्षण के लिए, मल में रक्त का पता लगाने के लिए गुआएक नामक रसायन का उपयोग किया जाता है।

एक डॉक्टर इस परीक्षण के लिए दस्ताना चढ़ी उंगली का उपयोग करके रेक्टल परीक्षा के दौरान मल का नमूना हासिल कर सकता है। यह नमूना गुआएक से इनफ़्यूज्ड फिल्टर पेपर के एक टुकड़े पर रखा जाता है। एक दूसरा तरल रसायन (पेरॉक्सीडेज़) भी डाला जाता है और रक्त मौजूद होने पर नमूने का रंग बदल जाता है।

इससे भी बेहतर है, कि व्यक्ति फिल्टर पेपर वाली किट को घर ले जा सकता है। व्यक्ति फिल्टर पेपर पर लगभग तीन अलग-अलग मल त्याग के मल के नमूने रखता है, जिसे बाद में परीक्षण के लिए डॉक्टर को वापस भेज दिया जाता है।

यदि रक्त का पता चलता है, तो स्रोत को निर्धारित करने के लिए और परीक्षणों की आवश्यकता होती है।

इस परीक्षण को करने से पहले, लोगों को कुछ खाद्य पदार्थों (जैसे लाल मांस और क्रूसिफ़ेरस सब्ज़ियाँ) से बचने और विटामिन C के सेवन को 3 दिनों के लिए प्रति दिन 250 मिलीग्राम से कम तक सीमित करने के लिए कहा जा सकता है।

फ़ेकल इम्यूनोकेमिकल टेस्ट (FIT)

फ़ेकल इम्यूनोकेमिकल टेस्ट (FIT) मल में रक्त का पता लगाने के लिए मानव हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कोशिकाओं में एक प्रोटीन जो रक्त को उसका लाल रंग प्रदान करता है) के विरुद्ध निर्देशित एंटीबॉडीज का उपयोग करता है। इस परीक्षण के लिए लोग घर पर ही एक किट का उपयोग करके नमूनों को एकत्र करते हैं जो गुआएक-आधारित मल परीक्षण के समान होता है।

यदि रक्त का पता चलता है, तो स्रोत को निर्धारित करने के लिए और परीक्षणों की आवश्यकता होती है।

इस परीक्षण के लिए किसी आहार संबंधी, दवा या विटामिन प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है।

ये नए इम्यूनोकेमिकल परीक्षण पुराने गुआएक-आधारित मल परीक्षणों की तुलना में अधिक सटीक होते हैं और कोलोरेक्टल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए अधिकांश मेडिकल सोसाइटी दिशानिर्देशों द्वारा इन्हें वरीयता दी जाती है। ऐसे लोगों को हर वर्ष FIT करवाने की अनुशंसा की जाती है, जिनके लिए कोलोरेक्टल कैंसर की जांच की अनुशंसा की गई है।

आनुवंशिक मल परीक्षण (FIT-DNA परीक्षण)

FIT-DNA परीक्षण में, कोलोरेक्टल कैंसर और फ़ीकल इम्युनोलॉजिकल परीक्षण (FIT) से जुड़ी आनुवंशिक सामग्री (DNA) के लिए परीक्षणों के संयोजन का उपयोग किया जाता है। लोग इस परीक्षण के लिए घर पर ही किट का इस्तेमाल करके मल के नमूने को एकत्र करते हैं और नमूनों को प्रयोगशाला में भेजते हैं।

यदि यह परीक्षण असामान्य निकलता है, तो स्रोत को निर्धारित करने के लिए और परीक्षणों की आवश्यकता होती है।

इस परीक्षण के लिए किसी आहार संबंधी, दवा या विटामिन प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है।

यह परीक्षण, अकेले फ़ेकल इम्यूनोलॉजिकल टेस्ट से अधिक सटीक है और ऐसे लोगों में हर 3 वर्ष में किया जाता है, जिनके लिए जांच की अनुशंसा की गई है। हालांकि, FIT-DNA परीक्षण बहुत महंगा है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID