बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट ऐसा रासायनिक यौगिक है जो शरीर में स्वाभाविक रूप से होता है। यह यौगिक ऐसे क्रिस्टल बना सकता है जिनके कारण जोड़ों में दर्द और गठिया (जिसमें पोडाग्रा शामिल है), कैल्शियम पाइरोफ़ॉस्फ़ेट अर्थराइटिस (जिसे पहले स्युडोगाउट कहा जाता था) या कभी-कभी जोड़ों के दूसरे विकारों से मिलती-जुलती सूजन पैदा हो सकती है। बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट क्रिस्टल टेंडन और कनेक्टिव ऊतकों में भी बन सकते हैं।
मिलवॉकी शोल्डर/घुटने का सिंड्रोम बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट क्रिस्टल जमा होने के रोग का ही एक उदाहरण है। यह एक विनाशकारी विकार है जो ज़्यादातर कंधों और अक्सर घुटनों को प्रभावित करता है, जिसमें बुज़ुर्ग महिलाओं के जोड़ों में चिह्नित और सतत सूजन आती है।
तीव्र स्यूडोपोडाग्रा एक अन्य संयुक्त विकार है जो क्षारीय कैल्शियम फॉस्फेट क्रिस्टल के कारण होता है और गठिया का प्रतिरूप हो सकता है। यह बड़े पैर के जोड़ों को प्रभावित करता है और युवा महिलाओं (युवा पुरुषों में अक्सर कम) में होता है।
लक्षण
बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट क्रिस्टल के कारण जोड़ों में और उनके आस-पास दर्द और गंभीर जलन होती है। ये क्रिस्टल कभी-कभी जोड़ों को नष्ट कर देते हैं।
निदान
एक्स-रे
जोड़ के फ़्लूड का माइक्रोस्कोप में परीक्षण
बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट क्रिस्टल की जांच करने के लिए, डॉक्टर एक्स-रे लेते हैं। कभी-कभी ये क्रिस्टल एक्स-रे पर जोड़ों के आस-पास दिखाई देते हैं, लेकिन आम तौर पर जोड़ों के कार्टिलेज में नहीं।
डॉक्टर को जोड़ों का फ़्लूड (जॉइंट एस्पिरेशन) निकालने के लिए सुई का उपयोग भी करना पड़ सकता है और उसमें क्रिस्टल की जांच करनी पड़ सकती है। बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट क्रिस्टल छोटे होते हैं और आम तौर पर किसी विशेष स्टेन या फिर ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ही देखे जा सकते हैं।
उपचार
बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ
मुंह से ली जाने वाली कोल्चीसिन
जोड़ के लिए एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन
बेसिक कैल्शियम फ़ॉस्फ़ेट जमा होने के विकार का उपचार आम तौर पर गठिया की तरह ही किया जाता है, जिसमें बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लेमेटरी दवाएं (NSAID), कोल्चीसिन मुंह से दी जाती हैं या जोड़ों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड का इंजेक्शन लगाया जाता है (गठिया के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाएं तालिका देखें)।
इन क्रिस्टलों से शरीर को पूरी तरह से छुटकारा दिलाने का कोई तरीका नहीं है।