पिटिरायसिस रोज़िया

इनके द्वाराShinjita Das, MD MPH, Massachusetts General Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

पिटिरायसिस रोज़िया एक रोग है जिसमें त्वचा पर पपड़ीदार, गुलाबी या पीले-कत्थई रंग के कई छोटे-छोटे धब्बे बन जाते हैं।

  • पिटिरायसिस रोज़िया किसी वायरस के संक्रमण से हो सकता है।

  • इसके सबसे आम लक्षण हैं धड़ पर खुजली और एक शुरुआती बड़ा, पीला-कत्थई या गुलाबी गोल धब्बा जिसके बाद कई धब्बे बन जाते हैं।

  • निदान लक्षणों पर आधारित है।

  • यह रोग आम तौर पर बिना उपचार के ठीक हो जाता है, और अगर खुजली बहुत तेज़ नहीं है तो कृत्रिम प्रकाश या धूप से उसमें राहत मिल जाती है।

पिटिरायसिस रोज़िया का कारण निश्चित नहीं है, लेकिन ह्यूमन हर्पीज़ वायरस टाइप 6, 7, या 8 का इसका कारक हो सकता है। हालांकि, इस विकार को संक्रामक नहीं माना जाता है।

कुछ दवाइयों (उदाहरण के लिए, ACE इनहिबिटर्स, हाइड्रोक्लोरोथिएज़ाइड, कैप्टोप्रिल, बार्बीट्यूरेट्स, मेट्रोनीडाज़ोल और एलोप्यूरिनॉल) की वजह से ऐसा रिएक्शन हो सकता है जो पिटिरियासिस रोज़िया जैसा दिखाई देता है।

पिटिरायसिस रोज़िया 10 से 35 वर्ष की आयु के लोगों में सबसे आम है। पिटिरायसिस रोज़िया पुरुषों से अधिक महिलाओं को प्रभावित करता है।

जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान (विशेष रूप से गर्भकाल के शुरुआती 15 सप्ताह के दौरान) पिटिरायसिस रोज़िया हो जाता है उनके समय से पहले या मृत शिशु जन्मने की संभावना होती है।

पिटिरायसिस रोज़िया के लक्षण

पिटिरियासिस रोज़िया से त्वचा पर लगभग 1 से 4 इंच (2 से 10 सेंटीमीटर) व्यास वाला गुलाबी या पीला-कत्थई धब्बा बन जाता है। डॉक्टर इस पहले धब्बे को हैरल्ड या मुख्य धब्बा कहते हैं। यह धब्बा आमतौर पर धड़ पर विकसित होता है।

पिटिरियासिस रोज़िया के उदाहरण
पिटिरायसिस रोज़िया (हैरल्ड धब्बा)
पिटिरायसिस रोज़िया (हैरल्ड धब्बा)

शुरुआत में, पिटिरायसिस रोज़िया से ग्रस्त अधिकतर लोगों में एक बड़ा और पपड़ीदार धब्बा बनता है जिसे हैरल्ड धब्बा कहते हैं (तीर), और 1 से 2 सप्ताह के भीतर, धड़, बाँहों, और पैरों में छोटे-छोटे पीले-कत्थई या गुलाबी धब्बे उभर आते हैं।

... अधिक पढ़ें

चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।

पिटिरायसिस रोज़िया
पिटिरायसिस रोज़िया

इस तस्वीर में पिटिरियासिस रोज़िया से ग्रसित व्यक्ति की पीठ और भुजाओं पर नीले बैंगनी रंग के, पपड़ीदार धब्बे दिखाई दे रहे हैं। हल्की रंग की त्वचा वाले लोगों में ज़्यादा गुलाबी दिखाई देने वाले धब्बे नीले बैंगनी, बहुत गहरे या गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में दोनों दिखाई देते हैं।

... अधिक पढ़ें

फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।

पिटिरायसिस रोज़िया
पिटिरायसिस रोज़िया

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

पिटिरायसिस रोज़िया
पिटिरायसिस रोज़िया

इस तस्वीर में पिटिरियासिस रोज़िया से ग्रसित व्यक्ति के सिर और धड़ पर लाल और नीले बैंगनी, अंडाकार, पपड़ीदार धब्बे दिखाई दे रहे हैं।

... अधिक पढ़ें

फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।

7 से 14 दिनों में शरीर के अन्य भागों पर ऐसे ही और धब्बे बन जाते हैं लेकिन वे छोटे होते हैं। ये द्वितीयक धब्बे धड़ पर सबसे आम हैं, विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी के आस-पास और उससे बाहर की ओर फैलते हुए।

हल्की रंग की त्वचा वाले लोगों में ये धब्बे ज़्यादा गुलाबी या भूरे रंग के दिख सकते हैं और गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में ज़्यादा बैंगनी दिख सकते है।

बच्चों में इन धब्बों की शुरुआत आम तौर पर जाँघों के बीच वाले भाग या बगलों से होती है और वहाँ से वे बाहर की ओर फैलते हैं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं में हो सकता है कि त्वचा की परतें बहुत कम निकलें या बिल्कुल नहीं निकलें।

पिटिरायसिस रोज़िया से ग्रस्त अधिकतर लोगों को थोड़ी खुजली होती है, और कुछ लोगों में खुजली बहुत तेज़ हो सकती है।

कभी-कभी धब्बा किसी भी पूर्व लक्षण के बिना ही बन जाता है, पर कुछ लोगों को धब्बा बनने से कुछ दिन पहले से तबीयत ख़राब होने का अस्पष्ट एहसास, भूख घटना, बुखार, सिरदर्द, और कभी-कभी जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएँ होती हैं।

पिटिरायसिस रोज़िया का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

डॉक्टर आम तौर पर चकत्ते की, विशेष रूप से हैरल्ड चकत्ते के स्वरुप के आधार पर पिटिरायसिस रोज़िया के निदान की पुष्टि करते हैं।

पिटिरायसिस रोज़िया का उपचार

  • खुजली के लिए कृत्रिम प्रकाश और धूप या टॉपिकल कॉर्टिकोस्टेरॉइड

कृत्रिम और प्राकृतिक दोनों तरह की धूप चकत्ता ख़त्म होने की गति बढ़ा सकती हैं और खुजली से राहत दिला सकती हैं।

ज़रूरत के अनुसार खुजली के दूसरे मानक उपचार प्रयोग किए जा सकते हैं (खुजली का उपचार देखें)। खुजली से राहत के लिए सीधे त्वचा पर (टॉपिकली) लगाए जाने वाले कॉर्टिकोस्टेरॉइड का उपयोग भी कम समय के लिए किया जा सकता है।

मुंह से लिए जाने वाले कॉर्टिकोस्टेरॉइड केवल बहुत तेज़ खुजली के मामले में ज़रूरी होते हैं।

एंटीवायरल दवाई एसाइक्लोविर कुछ लोगों की मदद कर सकती है जिनकी बीमारी शुरुआती चरण में है और जिन्हें कई धब्बे हैं या यह उन लोगों की मदद कर सकती है जिनमें बुखार जैसे लक्षण हैं। पिटिरियासिस रोज़िया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को एसाइक्लोविर दी जानी चाहिए, लेकिन इस दवाई वाले इलाज से समय से पहले जन्म या मृत बच्चे के जन्म लेने का खतरा कम नहीं होता।

पिटिरायसिस रोज़िया का पूर्वानुमान

आम तौर पर चकत्ता बिना उपचार के 5 सप्ताह में ख़त्म हो जाता है, हालांकि कभी-कभी वह 2 माह या इससे भी अधिक समय तक बना रहता है।