त्वचा के निशानों, वृद्धियों, और रंग के बदलावों की जानकारी

इनके द्वाराJulia Benedetti, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

डॉक्टर त्वचा के विभिन्न निशानों और वृद्धियों की जानकारी के लिए, कुछ विशेष शब्दों का उपयोग करते हैं। त्वचा के कुछ विकार और संक्रमण, त्वचा के रंग में बदलाव कर सकते हैं।

(त्वचा की संरचना और उसकी गतिविधियाँ भी देखें।)

त्वचा के निशानों और वृद्धियों के प्रकार

एट्रॉफी का अर्थ त्वचा के पतले होने से है, जिससे त्वचा में कभी-कभी एक डिप्रेशन बन सकता है और यह देखने में अक्सर सूखे और झुर्रीदार "सिगरेट पेपर" जैसा होता है।

बुली पारदर्शी फ़्लूड से भरे फफोले होते हैं, जिनकी चौड़ाई 10 मिलीमीटर (0.4 इंच) से अधिक होती है (वेसिकल से बड़े)।

क्रस्ट (पपड़ी या स्कैब) त्वचा पर सूखा हुआ रक्त, मवाद या त्वचा के फ़्लूड होते हैं। जहाँ भी त्वचा में खराबी हुई हो वहाँ पपड़ी बन सकती है।

सिस्ट पतली दीवार वाली कैविटी होती हैं, जिनमें फ़्लूड या थोड़ा-बहुत फ़्लूड जैसा पदार्थ भरा होता है। वे देखने और महसूस करने में अक्सर त्वचा में मौजूद किसी गाँठ (नोड्यूल) जैसे होते हैं।

इरोज़न त्वचा के खुले स्थान होते हैं, जो त्वचा की ऊपरी परत (एपिडर्मिस) की आंशिक या पूर्ण हानि की वजह से होते हैं। इरोज़न तब होते हैं, जब संक्रमण, दबाव, खुजली या जलन या तापमान के कारण त्वचा में खराबी आ जाती है। वे आम तौर पर, निशान छोड़े बिना ठीक हो जाते हैं।

एक्सकोरिएशन ऐसे इरोज़न हैं जो त्वचा को खुरचने, रगड़ने या नोचने से होते हैं। अक्सर, एक्सकोरिएशन क्रस्ट से ढके होते हैं।

घाव या क्षति, त्वचा के किसी भी असामान्य निशान या बढ़ोतरी के लिए इस्तेमाल होने वाला एक आम शब्द है।

लाइकेनिफ़िकेशन का अर्थ मोटी हुई त्वचा से है, जिसमें अलग दिखने वाली त्वचा की तहें या सिलवटें होती हैं, जो गहरे खाँचों और झुर्रियों जैसी दिखती हैं। लाइकेनिफ़िकेशन बार-बार खुरचने/खुजाने या रगड़ने से होता है।

मैक्यूल (चित्ती या चकत्ते) किसी भी आकृति वाले चपटे और बदरंग धब्बे होते हैं, जिनकी चौड़ाई 10 मिलीमीटर (0.4 इंच) से कम होती है। झाइयां, चपटे तिल/मस्से, पोर्ट-वाइन धब्बे, और कई ददोरे मैक्युलर यानि चित्तीदार होती हैं।

नोड्यूल ठोस उठे हुए स्थान होते हैं, जो आम तौर पर गोल होते हैं। वे पैप्यूल से अधिक गहरे होते हैं और आसानी से महसूस हो जाते हैं। कभी-कभी त्वचा की सतह के नीचे कोई नोड्यूल (गाँठ) बन जाता है, जो त्वचा को ऊपर की ओर दबाता है।

पैप्यूल (फुंसी) उठे हुए ठोस उभार होते हैं, जिनकी चौड़ाई 10 मिलीमीटर (0.4 इंच) से कम होती है। मस्से, कीड़ों के काटने के निशान, लाइकेन प्लेनस, और कुछ त्वचा कैंसर पैप्यूल के रूप में बढ़ सकते हैं।

पैच (चकत्ते) बड़े चपटे धब्बे होते हैं (10 मिलीमीटर से बड़े)।

प्लाक चपटे या उठे हुए स्थान या छोटे-छोटे उभारों (पैप्यूल) के समूह होते हैं, जिनकी चौड़ाई आम तौर पर 10 मिलीमीटर (0.4 इंच) से अधिक होती है।

पश्चूल (मवाद वाली फुंसी) फ़्लूड से भरे धब्बे (वेसिकल) होते हैं, जिनमें मवाद भरा होता है।

स्केल एपिडर्मिस की मृत कोशिकाओं का ढेर होते हैं जो पपड़ीदार, सूखे चकत्ते जैसा दिखते हैं। स्केल (पपड़ी) सोरियसिस, सेबोरीएक डर्माटाईटिस, और कई अन्य विकारों में बनते हैं।

स्कार (निशान) वे स्थान हैं जहाँ की सामान्य त्वचा का स्थान रेशेदार (निशान बनाने वाले) ऊतक द्वारा ले लिया जाता है। निशान डर्मिस को नुक़सान होने के बाद बनते हैं।

टेलेंजिएक्टेसिस त्वचा की सतह के पास चौड़ी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो अक्सर देखने में मुड़ी हुई दिखती हैं और दबाव पड़ने पर सफ़ेद (विवर्ण) हो जाती हैं।

अल्सर क्षरण जैसे होते हैं, लेकिन वे उनसे अधिक गहरे होते हैं और डर्मिस तक, कम-से-कम उसके एक भाग तक गहरे होते हैं। अल्सर और इरोज़न, दोनों के कारण समान हैं, लेकिन घाव ठीक होने में बाधा बनने वाली स्थितियाँ, जैसे वीनस स्टेसिस, डायबिटीज़, परिधीय धमनी रोग, और वैस्कुलाइटिस भी अक्सर शामिल होती हैं। अल्सर ठीक होने पर, आम तौर पर निशान छोड़ जाते हैं।

वेसिकल छोटे-छोटे और फ़्लूड से भरे फफोले होते हैं, जिनकी चौड़ाई 10 मिलीमीटर (0.4 इंच) से कम होती है। बुली, 10 मिलीमीटर से अधिक चौड़ी वेसिकल (पुटिकाओं) को कहते हैं। हर्पीज़ ज़ॉस्टर (शिंगल्स), चिकनपॉक्स, जलने, एलर्जिक प्रतिक्रियाओं, और उत्तेजनाओं (खुजली और जलन) से वेसिकल (पुटिकाएँ) और बुली बनते हैं।

व्हील (पित्ती, यूर्टिकेरिया) उठे हुए, खुजलीदार स्थान होते हैं, जो त्वचा में सूजन आने से बनते हैं। जिन लोगों की त्वचा गोरी होती है, उनमें पित्ती आमतौर पर लाल होती है। जिन लोगों की त्वचा सांवली है, उनमें पित्ती आसपास की त्वचा के रंग के करीब दिखाई दे सकती है। धारियाँ आम तौर पर अचानक होती हैं और फिर लगभग हमेशा ही 24 घंटों के भीतर चली जाती हैं। व्हील दवाओं या औषधियों, कीड़ों के काटने या त्वचा को छूने वाली किसी चीज़ के प्रति आम एलर्जिक प्रतिक्रियाएँ हैं। एक से अधिक धारी की उपस्थिति को पित्ती या यूर्टिकेरिया कहा जाता है।

त्वचा के निशानों, वृद्धियों और त्वचा के रंग में बदलावों के उदाहरण
बुली
बुली

    बुली पारदर्शी फ़्लूड से भरे धब्बे होते हैं, जो वेसिकल से बड़े होते हैं।

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

लाइकेनिफ़िकेशन
लाइकेनिफ़िकेशन

    लाइकेनिफ़िकेशन का अर्थ मोटी हुई त्वचा से है, जिसमें अलग दिखने वाली त्वचा की तहें या सिलवटें होती हैं, जो गहरे खाँचों और झुर्रियों जैसी दिखती हैं। इस फ़ोटो में दिख रहा लाइकेनिफ़िकेशन, अटॉपिक डर्माटाईटिस की घटना के दौरान, बार-बार खुजाने और रगड़ने के कारण हुआ है।

... अधिक पढ़ें

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

मैक्यूल
मैक्यूल

    इस फ़ोटो में एक चपटा, छोटा मैक्यूल दिख रहा है।

फ़ोटो रॉबर्ट मैकनील, MD के सौजन्य से।

पैप्यूल
पैप्यूल

    इस फ़ोटो में वे पैप्यूल दिख रहे हैं, जो खास तौर पर लाइकेन प्लेनस में देखने को मिलते हैं।

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

प्लाक
प्लाक

    इस फ़ोटो में सोरियसिस दिख रहा है, जो आम तौर पर मोटी, चाँदी जैसी, चमकदार पपड़ियों से ढके प्लाक के रूप में होता है।

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

पस्ट्यूल
पस्ट्यूल

    पस्ट्यूल उठे हुए, आम तौर पर पीले ऊपरी सिरे वाले धब्बे होते हैं, जिनमें मवाद होता है। एक्ने से ग्रस्त इस व्यक्ति के चेहरे पर जहाँ-तहाँ पस्ट्यूल बिखरे हुए दिखाई देते हैं।

... अधिक पढ़ें

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

पपड़ी और बाल गिरना (स्कैल्प रिंगवॉर्म में)
पपड़ी और बाल गिरना (स्कैल्प रिंगवॉर्म में)

    इस तस्वीर में पपड़ी दिखाई दे रही है, जो स्कैल्प रिंगवॉर्म (टिनिया कैपिटिस) सहित कई डर्माटोफाइट (फ़ंगल) संक्रमणों की एक खास विशेषता है। इस तस्वीर में गर्दन के पिछले भाग पर पपड़ियाँ साफ़ दिख रही हैं। इस तस्वीर में टिनिया कैपिटिस की वजह से एक खास जगह से बालों का गिरना (एलोपेसिया) भी देखा जा सकता है।

... अधिक पढ़ें

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।

टेलेंजिएक्टेसिस
टेलेंजिएक्टेसिस

    टेलेंजिएक्टेसिस त्वचा की सतह के पास फैली हुई रक्त वाहिकाएं होती हैं।

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

वेसिकल्स
वेसिकल्स

    वेसिकल छोटे, पारदर्शी फ़्लूड से भरे फफोले होते हैं।

फ़ोटो सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।

हाइव्स
हाइव्स

    हाइव्स उठी हुई, खुजली वाली और त्वचा पर लाल रंग के धब्बे होते हैं।

तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।

ज़ैंथेलाज़्मा
ज़ैंथेलाज़्मा

    आंख के नीचे एक पीली-सफ़ेद गाँठ दिख रही है, जिसे ज़ैंथेलाज़्मा कहा जाता है। यह कोलेस्टेरॉल का लेवल अधिक होने का संकेत हो सकता है, लेकिन आम तौर पर ऐसा नहीं होता।

... अधिक पढ़ें

छवि को थॉमस हबीफ, MD द्वारा उपलब्ध कराया गया।

त्वचा के रंग में बदलाव

हालांकि, रंग के कुछ बदलाव आम हैं, लेकिन व्यक्ति की त्वचा का प्राकृतिक रंग उन रंगों की दिखावट को बदल सकता है।

लाल त्वचा (एरिथीमा) शोथ करने वाली या संक्रमण के कारण हुई कई बीमारियों की वजह से हो सकती है। त्वचा पर ट्यूमर अक्सर गुलाबी या लाल होते हैं और त्वचा की सतह के पास रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले विकार, जैसे पोर्ट-वाइन धब्बे लाल दिख सकते हैं। जिन लोगों की त्वचा सांवली है, उनमें लालिमा पैदा करने वाली यही स्थितियाँ अधिक सूक्ष्म हो सकती हैं (आसपास की त्वचा पर शायद कम विपरीत होने के साथ) और पहचानना कठिन हो सकता है।

नारंगी त्वचा अधिकतर हायपरकेरटोनीमिया की वजह से होती है। हायपरकेरटोनीमिया एक स्थिति है, जो रक्त में कैरोटीन नाम के पिगमेंट की अधिकता की वजह से होती है। बीटा-कैरोटीन की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ, जैसे गाजर, अधिक खाने वाले लोगों में हायपरकेरटोनीमिया हो सकता है। जिन लोगों की त्वचा सांवली है, उनकी हथेलियों और तलवों पर नारंगी रंग अधिक ध्यान देने लायक हो सकता है।

पीली त्वचापीलिया से ग्रस्त लोगों में हो सकती है। जिन लोगों की त्वचा सांवली है, उनमें त्वचा की तुलना में स्कलेरा (आँख का सफेद भाग) में पीला रंग अधिक ध्यान देने लायक हो सकता है। अलग-थलग या इक्का-दुक्का पीले स्थानों के कारणों में ज़ैंथेलाज़्मा और ज़ैंथोमस (त्वचा या कंडराओं में वसा के छोटे-छोटे पीले जमाव) और स्यूडोज़ैन्थोमा इलास्टिकम शामिल हैं।

अंगुलियों के नाखूनों का हरा होना आम तौर पर स्यूडोमोनास एरुजिनोसा नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है।

त्वचा के नीचे खून के रिसाव (क्यूटेनियस हैमरेज) या वैस्कुलाइटिस के कारण त्वचा वायलेट/बैंगनी हो सकती है। रक्त वाहिकाओं की असामान्य अतिवृद्धियाँ, जैसे कापोसी सार्कोमा और हमेंजियोमा, बैंगनी दिख सकती हैं। डर्मेटोम्योसाइटिस के कारण होने वाले त्वचा शोथ से आंखों के आस-पास और चेहरे का रंग लाल बैंगनी या फीका बैंगनी हो सकता है (इसे हेलीओट्रोप ददोरा कहते हैं)।

जब दवाएँ या धातु, जिनमें मिनोसाइक्लिन, एमीओडारोन, और चाँदी (आर्जिरिया) शामिल हैं, त्वचा में जमा हो जाते हैं, तो इससे नीले, चाँदी जैसे और स्लेटी शेड्स बन सकते हैं। त्वचा में खून की आपूर्ति अवरुद्ध या ख़राब हो जाने पर, उसका रंग बैंगनी से स्लेटी हो सकता है। कुछ जन्मजात निशान और तिल/मस्से (नैवी) जो त्वचा में गहरे होते हैं, नीले दिख सकते हैं।

काली त्वचा क्षतियों में ऐसी विशेष कोशिकाएँ हो सकती हैं जो मेलेनिन नाम की कत्थई पिगमेंट बनाती हैं (मेलेनोसाइट)। इस प्रकार की खराबियों के उदाहरणों में तिल/मस्से (नैवी) और मेलेनोमा शामिल हैं। मोटे, काले, पपड़ीदार खुरंट (जिन्हें एस्कार कहते हैं) मृत त्वचा के इकट्ठे होने से बनते हैं, जो ऊतक की मृत्यु (इन्फ़ार्क्शन) के कारण हो सकते हैं।