स्पाइडर एंजियोमा क्या होता है?
स्पाइडर एंजियोमा त्वचा पर एक छोटा-सा, चमकीला-लाल धब्बा होता है जिसके इर्द-गिर्द पतली-पतली लाल रेखाएं होती हैं। ये रेखाएं किसी नन्ही मकड़ी जैसी दिख सकती हैं, इसलिए इसे यह नाम मिला है। यह मकड़ियों से नहीं होता है।
स्पाइडर एंजियोमा असल में ऐसी नन्ही रक्त वाहिकाएं हैं जो सामान्य से अधिक बड़ी हो गई हैं
वे हानिरहित होते हैं और उनमें तकलीफ़ या खुजली नहीं होती है
स्पाइडर एंजियोमा जन्मजात नहीं होते हैं—वे बाद में होते हैं
वे आमतौर पर अपने-आप चले जाते हैं, लेकिन डॉक्टर उन्हें लेजर या इलेक्ट्रिक नीडल से हटा सकते हैं
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
स्पाइडर एंजियोमा क्यों होते हैं?
स्पाइडर एंजियोमा का कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन कुछ लोगों में उनके होने की संभावना अधिक होती है:
लिवर के किसी रोग से ग्रस्त लोग, जैसे सिरोसिस
गर्भवती महिलाएं या गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाएँ
श्वेत लोगों में चेहरे पर स्पाइडर एंजियोमा आम हैं।
डॉक्टर स्पाइडर एंजियोमा का इलाज कैसे करते हैं?
आमतौर पर किसी भी इलाज की ज़रूरत नहीं होती है।
गर्भावस्था में या गर्भनिरोधक गोलियां लेने के दौरान होने वाले स्पाइडर एंजियोमा बच्चे के जन्म लेने या गोलियों का सेवन रोक देने के लगभग एक वर्ष बाद अपने-आप चले जाते हैं।
डॉक्टर लेजर या इलेक्ट्रिक नीडल से स्पाइडर एंजियोमा को हटा सकते हैं।