क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस क्या है?

पैंक्रियाटाइटिस आपके अग्नाशय की सूजन है। आपका अग्नाशय आपके पेट के ऊपरी हिस्से में एक अंग है जो रस बनाता है जो भोजन को पचाने में आपकी सहायता करता है। आपका अग्नाशय भी इंसुलिन बनाता है, जो आपकी रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस एक दीर्घकालिक स्थिति है। आपके अग्नाशय में स्कार ऊतक बनते हैं और समस्याएं पैदा करते रहते हैं। एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस जो अचानक शुरू होता है, पैंक्रियाटाइटिस कहलाता है। बार-बार एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस होने से क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस हो सकता है।

  • क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण पेट दर्द होता है

  • दर्द निरंतर हो सकता है या यह आ और जा सकता है

  • अग्नाशय वह रस बनाना बंद कर देता है जो आपके भोजन को पचाने में आपकी मदद करता है

  • कभी-कभी क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस उन कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है जो इंसुलिन बनाती हैं और आपको डायबिटीज हो जाती है

  • उपचार में अपने आहार में बदलाव, भोजन को पचाने में मदद करने के लिए विशेष दवाएँ लेना, अल्कोहल से परहेज करना और दर्द से राहत के लिए दवाएँ लेना शामिल है

अग्नाशय

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस किस कारण से होता है?

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारणों में शामिल हैं:

  • भारी मात्रा में, दीर्घकालिक अल्कोहल सेवन

  • सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस, वंशानुगत पैंक्रियाटाइटिस, या ऑटोइम्यून पैंक्रियाटाइटिस जैसे कुछ विकारों के लिए एक जीन होना (शारीरिक लक्षण जो आपको माता-पिता से वंशानुगत मिला है)

कभी-कभी कोई स्पष्ट कारण नहीं होता।

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

मुख्य लक्षण है:

  • आपके पेट के ऊपरी भाग (आपकी ब्रेस्टबोन के नीचे का क्षेत्र) में दर्द

दर्द अनेकों पैटर्न में से एक का अनुसरण कर सकता है:

  • दर्द जो चला जाता है या बेहतर हो जाता है लेकिन वापस आता रहता है

  • गंभीर दर्द जो कई घंटों या कई दिनों तक रहता है

आप में दूसरे लक्षण भी पैदा हो सकते हैं जैसे:

  • बड़ा, असामान्य रूप से बदबूदार, हल्के रंग का मल

  • वजन में कमी और कुपोषण

  • डायबिटीज के कारण होने वाली उच्च रक्त शर्करा

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस अग्नाशय के कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस है?

डॉक्टर कुछ परीक्षण करते हैं, जैसे:

  • रक्त की जाँच

  • यह देखने के लिए मल परीक्षण कि क्या आप अपना भोजन अवशोषित कर रहे हैं

  • आपके पेट का एक्स-रे

  • CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन

  • MRCP (एक खास किस्म की MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) जिससे आपके डॉक्टर आपका लिवर, पित्ताशय, बाइल डक्ट, अग्नाशय, या पैंक्रियाटिक डक्ट देखते हैं)

  • एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड (एक लंबी ट्यूब का उपयोग करके किया जाने वाला एक विशेष प्रकार का अल्ट्रासाउंड जो आपके मुंह से होकर आपकी आंत में जाता है)

डॉक्टर क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण होने वाले दर्द का उपचार इसके द्वारा करते हैं:

  • आपको दर्द की दवा देना

गंभीर पैंक्रियाटाइटिस वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।

डॉक्टर पैंक्रियाटाइटिस के कारण होने वाली पाचन समस्याओं का उपचार करने के लिए आपको निम्न सुझाव देते हैं:

  • एक दिन में 4 से 5 कम वसा वाले भोजन खाना

  • भोजन को बेहतर ढंग से पचाने में आपकी मदद करने के लिए अग्नाशयी एंज़ाइम एक्सट्रैक्ट लेना

  • कभी-कभी, कुछ विटामिन (A, D, E और K) लेना

डॉक्टर आपको अल्कोहल से परहेज करने, धूम्रपान बंद करने के लिए कहेंगे।

आपको अपने क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के कारण होने वाली समस्याओं के लिए उपचार की आवश्यकता हो सकती है, जैसे डायबिटीज के लिए दवा या इंसुलिन।

यदि आपको गंभीर दर्द है और अन्य उपचार आपकी मदद नहीं कर पाते हैं, तो डॉक्टर आपके क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के उपचार के लिए सर्जरी कर सकते हैं। वे रोगग्रस्त अग्नाशय के कुछ भाग को निकाल सकते हैं, अग्नाशयी डक्ट को खोल सकते हैं, या दर्द को दूर करने के लिए अग्नाशय के पास की नसों को काट सकते हैं।